पुणे: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका देते हुये राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सांगली मिराज कुपवाड़ नगर निगम में महापौर की सीट पर कब्जा कर लिया है. नगर निगम में बीजेपी बहुमत में है. एनसीपी के दिग्विजय सूर्यवंशी को नगर निकाय का महापौर निर्वाचित किया गया. इससे पहले बीजेपी के पांच पार्षदों ने उनके पक्ष में मतदान किया था. एनसीपी के जिला अध्यक्ष संजय बजाज ने बताया, ''नगर निकाय में 78 सदस्य हैं. निर्वाचन के दौरान एनसीपी उम्मीदवार को 39 वोट मिले जबकि बीजेपी के धीरज सूर्यवंशी को 36 मत मिला.''
एनसीपी के जिला अध्यक्ष ने कहा, ''बीजेपी के पांच पार्षदों ने एनसीपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया जबकि दो मतदान से अनुपस्थित रहे.'' इससे पहले, नगर निकाय में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 43 थी जबिक एनसीपी के पास 34 सदस्य थे.
एनसीपी जिला अध्यक्ष ने बताया कि एनसीपी मतदान के दौरान सात मतों का प्रबंधन करने में सफल रही. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के उमेश पाटिल को उप महापौर चुना गया.