Eknath Shinde Interview: महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सीएम बनाए जाने के बाद एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने अचानक बदली राज्य की सियासी तस्वीर पर भी बात की. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे (CM Eknath Shinde) ने पीएम मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी (BJP) के जताए गए भरोसे पर खरे उतरेंगे.


एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं कार्यकर्ता हूं और पार्टी वर्कर की हैसियत से एक्शन मोड में आना होता है. आज हमने डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक ली. इस बैठक में डिप्टी सीएम भी थे, सभी चुनौतियों से निपटने के लिए हम तैयार हैं.


जब हुआ CM बनाए जाे का एलान...


महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एनकाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एबीपी से बातचीत में बताया कि हम राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पहुंचे थे. इतनी जल्दी सबकुछ हुआ तो मेरे लिए ये अप्रत्याशित था. मुझे बीजेपी ने मुख्यमंत्री के लिए समर्थन दिया. उनको मैं इसके लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और देवेंद्र फडणवीस को धन्यवाद देता हूं. हमारे पास 50 विधायक हैं और उनके पास 115 से अधिक विधायक थे. इतनी बड़ी संख्या होने के बाद भी हमें समर्थन दिया, ये बड़ी बात है. उन्होंने जो विश्वास जताया है, मैं उनके विश्वास पर खड़ा उतरूंगा. 


ये भी पढ़ें- Nupur Sharma Case: SC की सख्त टिप्पणी पर abp से बोले असदुद्दीन ओवैसी, 'नूपुर शर्मा को अब गिरफ्तार करे पुलिस'


उद्धव ठाकरे को भी बातों ही बातों में दिया जवाब


एकनाथ शिंदे ने फडणवीस को डिप्टी सीएम का पद दिए जाने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्होंने मुझे कहा था कि मुझे पार्टी ने बड़ा बनाया, मुझे सर्वोच्च पोस्ट पर बैठाया. पार्टी कहती है कि तुम्हें ये जिम्मेदारी निभानी है तो पार्टी का फैसला अंतिम है. एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को सीधे जवाब देते हुए कहा कि मैं शिवसेना और बीजेपी का मुख्यमंत्री हूं. जनता के दिल का मुख्यमंत्री हूं. मैं जनता के लिए काम करूंगा. मैं पूरी स्पष्टता से अभी बोलना नहीं चाहता हूं. आगे जरूर बोलूंगा. शुक्रवार को ही उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के मुख्यमंत्री नहीं हैं. शिंदे ने कहा कि शरद पवार देश के बड़े नेता हैं. उनके पास काफी तजुर्बा है. 50 विधायकों ने जो एकजुट होकर मुझपर विश्वास जताया है, यह बड़ी घटना है. 


 ये भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row: नूपुर शर्मा को फिर नोटिस जारी करेगी दिल्ली पुलिस, SC ने लगाई है फटकार