मीटिंग रद्द कर अचानक गांव पहुंचे 'बीमार' शिंदे, करीबी नेता का दावा- आज लेंगे बड़ा फैसला!
Maharashtra CM: महायुति के सहयोगी दलों BJP, शिवसेना और NCP की शुक्रवार को एक बैठक होनी थी, लेकिन अचानक शिंदे के अपने गांव जाने से इसे रद्द करना पड़ा. इसके बाद उनकी नाराजगी की अटकलें लगाई जाने लगीं.
Maharashtra New CM Race: शिवसेना शिंदे गुट के नेता उदय सामंत ने महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर चल रही उठापटक के बीच अचानक एकनाथ शिंदे के सतारा जाने को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस बार सीएम की रेस से बाहर हो जाने से परेशान नहीं हैं. वह बुखार और सर्दी से पीड़ित थे, इसलिए आराम करने सतारा जिले में अपने पैतृक गांव गए हैं. उदय सामंत ने कहा कि गुरुवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के समय एकनाथ शिंदे अस्वस्थ थे.
उदय सामंत का यह बयान शुक्रवार को ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में सरकार गठन में और देरी हो गई है. शिवसेना शिंदे गुट के एक अन्य नेता संजय शिरसाट ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एकनाथ शिंदे अगले 24 घंटों में कोई बड़ा फैसला लेंगे. हालांकि, उन्होंने दावा किया कि शिवसेना प्रमुख केंद्रीय मंत्रिमंडल में कोई पद नहीं लेंगे क्योंकि उनकी रुचि महाराष्ट्र की राजनीति में है.
शुक्रवार को होने वाली बैठक अचानक हुई रद्द
बता दें कि महायुति के सहयोगी दलों भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की शुक्रवार (29 नवंबर 2024) को होने वाली अहम बैठक रद्द कर दी गई थी, क्योंकि एकनाथ शिंदे अपने गांव दरे के लिए रवाना हो गए थे, जिससे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक हफ्ते बाद सरकार गठन में देरी हो गई.
'बुखार और सर्दी की वजह से गए हैं दरे'
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा, "वह (शिंदे) परेशान नहीं हैं. दिल्ली में भी उन्हें बुखार और सर्दी थी. यह कहना गलत होगा कि वह परेशान होने के कारण दरे गए हैं. किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और अगर वह स्वास्थ्य कारणों से किसी अच्छी जगह गए हैं, तो यह निष्कर्ष निकालने का कोई मतलब नहीं है कि वह परेशान हैं."
'2 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह'
एएनआई से शुक्रवार को बातचीत में शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट ने कहा, "कल महाराष्ट्र के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की.. पीएम मोदी और अमित शाह तय करेंगे कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. शनिवार रात तक महाराष्ट्र के सीएम का नाम घोषित कर दिया जाना चाहिए. मुझे जानकारी है कि शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर को होगा. एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं जाएंगे. उन्हें दिल्ली की राजनीति से ज्यादा महाराष्ट्र की राजनीति में दिलचस्पी है."
'बीजेपी भी 2 दिन में तय कर लेगी अपना नेता'
संजय शिरसाट ने आगे कहा कि जब भी एकनाथ शिंदे को लगता है कि उन्हें सोचने के लिए कुछ समय चाहिए, तो वे अपने पैतृक गांव चले जाते हैं. आज (30 नवंबर 2024) शाम तक वह बहुत बड़ा फैसला ले लेंगे. वहीं बीजेपी ने कहा है कि अगले दो दिनों में वह अपने विधायक दल के नेता पर फैसला लेगी और औपचारिकताओं के बाद नई सरकार का गठन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
'2034 तक पीएम रहेंगे नरेंद्र मोदी क्योंकि...', पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने कर दी भविष्यवाणी