Maharashtra Politics: BJP-शिवसेना ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
Maharashtra Politics: पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) राजभवन पहुंचे. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसे राज्यपाल ने स्वीकार किया. राज्यपाल ने दोनों नेताओं को मिठाई खिलाई. फडणवीस और शिंदे ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राजभवन में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया. पीसी में फडणवीस ने एलान किया एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) होंगे.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में, लोगों ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए मतदान किया, लेकिन उस जनादेश का अपमान किया गया और महा विकास आघाडी सरकार बनाई गई. उद्धव ने रोज हिदुत्व का अपमान किया. पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र में विकास नहीं हुआ. बालासाहेब ठाकरे के विरोधियों के साथ उद्धव ठाकरे ने सरकार बनाई. बाला साहेब कांग्रेस के विरोधी रहे, लेकिन इन्होंने उनके साथ सरकार बनाई.
उद्धव ने दाऊद से संबंध रखने वाले व्यक्ति को मंत्री बनाया
उन्होंने कहा कि लोग भाजपा शिवसेना की सरकार चाहते थे, लेकिन उद्धव ने एनसीपी और कांग्रेस को प्राथमिकता दी. मैं आपसे हमेशा कहता था कि ये सरकार (महा विकास आघाडी) अपना कार्यकाल पूरा नही कर पाएगी. देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मालिक को लेकर कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने जिंदगी भर दाऊद का विरोध किया, लेकिन उद्धव ठाकरे ने दाऊद से संबंध रखने वाले व्यक्ति को मंत्री बनाया. जेल जाने के बाद भी उसे मंत्री पद से नहीं निकाला.
मंत्रिमंडल से बाहर रहेंगे देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे, शपथ ग्रहण समारोह शाम 7.30 बजे होगा. आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और शिवसेना (Shiv Sena) और भाजपा (BJP) के नेता शपथ लेंगे. मैं सरकार से बाहर रहूंगा. यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी होगी कि सरकार ठीक से काम करे. यह लड़ाई सत्ता की नहीं हिंदुत्व की है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Politics: शरद पवार को पता था एकनाथ शिंदे करेंगे उद्धव ठाकरे से बगावत लेकिन...