Maharashtra New Political Alliance: वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के संस्थापक प्रकाश अंबेडकर ने सोमवार को महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना वंचित बहुजन अघाड़ी और महाराष्ट्र में विपक्षी ब्लॉक महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के सभी घटकों के बीच गठबंधन करना चाहते हैं. वह इसके लिए काफी उत्सुक हैं.


प्रकाश अंबेडकर ने मध्य महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “गठजोड़ पर बातचीत चल रही है. अभी महाविकास अघाड़ी (MVA) में शिवसेना का ठाकरे गुट, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं.


अगले 10 दिन होने वाले हैं महत्वपूर्ण


महाराष्ट्र में निकाय और स्थानीय निकाय चुनाव से पहले डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के प्रपौत्र, दलित नेता और पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर ने कहा, “गठबंधन के लिए बातचीत जारी है. हालांकि, विभिन्न मुद्दों पर एमवीए सहयोगियों के बीच मतभेद हैं और वे अगले 10 दिनों में खुलकर सामने आएंगे.”


पिछले दिनों शिंदे गुट ने किया है गठबंधन


बता दें कि जोगेंद्र कवाडे की अगुवाई वाली पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता वाले शिवसेना समूह के गठबंधन की घोषणा के दो सप्ताह से भी कम समय बाद अंबेडकर का यह बयान कई मयानों में खास है. कवाडे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के एक धड़े के प्रमुख हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाला आरपीआई का एक अन्य धड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सहयोगी है.


2019 में 12 सीटें न मिलने पर कांग्रेस को कोसा


प्रकाश अंबेडकर ने कहा, “वह (ठाकरे) चाहते हैं कि महाविकास अघाड़ी में अन्य दल (वीबीए के साथ) गठबंधन में हों. इसके लिए उनके प्रयास जारी हैं.” विपक्षी गठबंधन में वीबीए को चौथा भागीदार बनाने पर एनसीपी नेताओं के विचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है.'' 2018 में स्थापित वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष अंबेडकर ने 2019 के चुनावों में 12 लोकसभा सीटें आवंटित करने की अपनी मांग को खारिज करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''मुझे कांग्रेस में विश्वास नहीं है. वे 2029 (लोकसभा) चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इससे पहले, मैंने 12 सीटों की मांग की थी जहां कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही थी, लेकिन उन्होंने (वीबीए को) नहीं दिया.” उन्होंने आगे कहा, “एमवीए के गठबंधन सहयोगियों के बीच मतभेद हैं. वे 10 दिनों के बाद अधिक दिखाई देंगे."


ये भी पढ़ें


'...आप बोलते हुए अच्छे नहीं लगते', राहुल गांधी के वार पर पंजाब के सीएम भगवंत मान का पलटवार, पढ़ें पूरा मामला