कोरोना वायरस से पैदा हुए लॉकडाउन के बीच नासिक से दिल को छू लेनेवाली खबर आई है. यहां पुलिस वालों ने नए वर वधू को शानदार रिसेप्शन देकर दिल जीत लिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सामने आया है. पोस्ट में नासिक पुलिस की सराहना के साथ ही नए नवेले जोड़े को भी शुभकामना दी गई है.


वर-वधू का पुलिसवालों ने किया स्वागत


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तनावपूर्ण माहौल में नासिक की खबर हवा के झोंके की तरह है. दरअसल इंस्टाग्राम पर 2 मिनट का क्लिप साझा किया गया है. जिसमें एक पुलिसकर्मी अपने अन्य साथियों के साथ नजर आ रहा है. ये पुलिसकर्मी लाउडस्पीकर पर विवाह के बंधन में बंधे नए जोड़े को बधाई दे रहा है. विवाहित जोड़ा अपने घर के बालकनी में खड़ा है. इसी बीच पुलिसकर्मी हिंदी फिल्म का एक गाना बजाते हैं और नए नवेले जोड़े का स्वागत ताली बजाकर करते हैं. हसीन पल को पड़ोस के कुछ अन्य लोग भी अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करने में मशगूल हैं. पोस्ट में घर में रहकर शादी करनेवाले जोड़ों को बधाई दी गई है.





मुख्यमंत्री कार्यालय ने साझा किया पोस्ट

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से साझा किए गए पोस्ट में नासिक पुलिस की इस पहल को प्रशंसा मिल रही है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में देश भर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हैं. यहां 13 हजार कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा है जबकि मरनेवालों की संख्या 548 है.

झारखंड में अगले दो हफ्तों तक पहले की तरह लॉकडाउन लागू रहेगा- हेमन्त सोरेन

शहादत: मुठभेड़ में शहीद होने वाले कर्नल आशुषोत शर्मा 13वीं कोशिश में हुए थे सेना में भर्ती