Maharashtra News: सोलापुर में तीन विदेशी नागरिकों के खिलाफ केस दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने करने का आरोप
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में तीन विदेशी नागरिकों के खिलाफ धार्मिक भावाएं आहत करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. ये तीनों अमेरिकी नागरिक बताए जा रहे हैं.
Maharashtra News: महारष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर जिले के मालशिरस तहसील के अंतर्गत आने वाले मंडवा गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर सोलापुर ग्रामीण पुलिस (Police) ने तीन विदेशी नागरिकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के तहत केस दर्ज किया है. शिकायत दर्ज कराने वाले मंडवा गांव के निवासी देवानंद कोटके का आरोप है कि, कुछ दिन पहले तीन अमेरिकी नागरिक टूरिस्ट वीजा (American) पर सोलापुर घूमने पहुंचे थे और उन्होंने गांव के कुछ दलित लोगों की सभा बुलाई थी. सभा में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया.
हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल
शिकायतकर्ता का कहना है कि तीनों विदेशी नागरिक जिले में अलग-अलग जगह घूमने के बाद मंडवा गांव पहुंचे और गांव पहुंच कर इन्होंने गांव में रह रहे दलित समाज से आनेवाले करीबन 100 लोगो की एक सभा बुलवाई थी. देवानंद कोटके ने आरोप लगाया है कि, तीनों विदेशी नागरिकों ने सभा में शामिल लोगों के सामने हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और हिंदू धर्म के विषय में लोगों से गलत जानकारी साझा की गई.
हिंदू धर्म को लेकर गलत जानकारी, आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल लिए जाने के इन आरोपों के लेकर सोलापुर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस तीनों विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मार्च में ठाणे से तीन बांग्लादेशी नागरिक किए गए थे गिरफ्तार
इसी साल के मार्च महीने में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में दस्तावेज में जालसाजी करने और देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेश के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और भारतीय दंड संहिता, विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट कानून की अन्य संबंधित धाराओं में शांति नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था. तीनों जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल करके पिछले दो वर्षों से भिवंडी में रह रहे थे और उनके पास निवास के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था.
ये भी पढ़ें: