(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल का दावा- नवाब मलिक के पास एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ ठोस सबूत
Maharashtra News: नवाब मलिक ने ये आरोप लगाया था कि एनसीबी फर्जी केस तैयार करती है. उन्होंने कहा था कि जब अधिकारी के खिलाफ सबूत सामने आएगा तो वह एक दिन भी सरकारी सेवा में नहीं रह पाएंगे.
Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष और राज्य के मंत्री जयंत पाटिल ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के सहयोगी नवाब मलिक के पास एनसीबी के मुंबई मंडल के निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ कुछ ठोस सबूत होगा, वरना वो अधिकारी के खिलाफ बयान नहीं देते. पिछले कुछ दिनों से मलिक एनसीबी अधिकारी की आलोचना कर रहे हैं, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में मुंबई के तट पर एक क्रूज पर छापा मारा था. छापेमारी में कथित तौर पर नशीले पदार्थ बरामद हुए थे और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया था.
नवाब मलिक का आरोप
कुछ दिन पहले ही नवाब मलिक ने ये आरोप लगाया था कि एनसीबी के गवाह फिक्स्ड होते हैं और उन्हीं के जरिए एनसीबी फर्जी केस तैयार करती है. उन्होंने एनसीबी अधिकारी को फर्जी बताते हुए कहा था कि जब उनके खिलाफ सबूत सामने आएगा तो वह एक दिन भी सरकारी सेवा में नहीं रह पाएंगे. गौरतलब है कि मलिक के दामाद समीर खान को भी इस साल 13 जनवरी को नशीले पदार्थ रखने के आरोप में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, उन्हें सितंबर में जमानत मिल गयी थी.
महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने एक सवाल के जवाब में मीडिया से कहा कि नवाब मलिक के पास एनसीबी के समीर वानखेड़े के खिलाफ कोई ठोस सबूत जरूर होगा, वरना वह उनके खिलाफ बयान नहीं देते. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में स्थिति साफ हो जाएगी.
''बीजेपी की मंशा ठीक नहीं''
जल संसाधन मंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी और मोदी सरकार महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को गिराने के लिए हरसंभव रास्ता अख्तियार कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि काले धन, बड़े कर चोरों और बड़े उद्योगपतियों की जांच करने के बजाय प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग अपना राजस्व बढ़ाने के लिए राज्य में नेताओं के पीछे पड़े हैं. पाटिल ने कहा कि देश के नागरिकों को इन छापों के पीछे बीजेपी सरकार की मंशा का अब पता चल गया है.
इसके साथ ही जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य में आगामी नगर निकाय और अन्य स्थानीय चुनावों में एमवीए के घटक दलों को एक साथ रखने के लिए हर प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कम से कम 90 प्रतिशत सीटों पर हमें यकीन है कि हम एक साथ लड़ेंगे जबकि बाकी की सीटों पर अगर कोई मसला होता है तो उचित समय पर अलग-अलग स्तरों पर उन्हें हल किया जाएगा. हम भविष्य में भी एक साथ रहना चाहते हैं.
Mamata Banerjee in Goa: अगले हफ्ते गोवा दौरे पर जाएंगी ममता बनर्जी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात