Maharashtra News: शिवसेना (Shiv Sena) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को मार्मिक (Marmik) पत्रिका के 62 साल पूरे होने के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने इस संबोधन में कहा कि देश को आजाद हुए जब 13 साल हुए थे तब मार्मिक पत्रिका की शुरुआत हुई थी.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि, मार्मिक पत्रिका की शुरुआत बालासाहेब ठाकरे ने साल 1960 में चाचा और दादा के साथ मिलकर की थी. तब हमें आजादी मिले 13 साल हुए थे और आज हम 75 साल मना रहे हैं. उन्होंने कहा आज मार्मिक पत्रिका की 62वीं वर्षगांठ है और मेरी उम्र भी 62 साल की है.
एक बार फिर बनेगी शिवसेना की सरकार- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने इस दौरान महाराष्ट्र में शिंदे सरकार और बीजेपी पर कड़ा वार किया. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में एक बार फिर शिवसेना की सरकार बनेगी जिसकी शुरुआत हो गई है. महाराष्ट्र में पहले मैं शिवसेना प्रमुख था फिर मुख्यमंत्री बना और अब एक बार फिर राज्य में शिवसेना की सरकार बनने की शुरुआत हो रही है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पर भी वार किया. उन्होंने कहा ये लोग लोकतंत्र के लिए घातक हैं. ये छोटी पार्टियों को खत्म करने की बात करते हैं.
तिरंगा लगाना देशभक्ति का सबूत नहीं- उद्धव ठाकरे
उद्धव ने आगे कहा कि, ये (बीजेपी) देश की संघीय ढांचे को खत्म कर कर रहे हैं और जगह-जगह हर घर तिरंगे का नारा दे रहे हैं. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान पर बात करते हुए कहा कि, इस को लेकर दो व्यंग्य सामने आए हैं. एक ये कि, जिन लोगों के पास घर नहीं है वो तिरंगा कहा लगाएं? वहीं, दूसरा व्यंग्य जन्माष्टमी के पर्व के आधार पर बनाया गया है. इसमे एक भक्त भगवान कृष्ण को कहता है कि आप माखन बाद में खाइएगा पहले 5 फीसदी जीएसटी दीजिए. उद्धव ठाकरे ने तल्खी से कहा कि, केवल तिरंगा लगाना देशभक्ति का सबूत नहीं.
यह भी पढ़ें.
Udaipur News: उदयपुर में भारी बारिश से लबालब हुईं झीलें, प्रशासन के लिए वाटर मैनेजमेंट बना चुनौती