Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में मजदूरों को लेकर जा रहा टिपर ट्रक पलटा, 12 की मौत
Maharashtra News: बुलढाणा जिले में समरुद्धि हाईवे परियोजना में लगा टिपर ट्रक शुक्रवार को पलट गया. इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार को हुए एक हादसे में 12 लोगों की जान चली गई. समरुद्धि हाईवे परियोजना के काम में लगे टिपर ट्रक के पलटने यह हादसा हुआ है. राज्य पुलिस के मुताबिक, इस घटना में कम-से-कम 12 लोगों की मौत हो गई है. टिपर ट्रक पर कुल 15 मजदूर सवार थे. हादसे में 3 मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना दिन में करीब 12 बजे सिंधखेड़ाजा-मेहकर रोड पर ताडेगांव फाटा में दुसरबीड गांव के पास उस समय हुई जब मजदूरों को नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना पर काम के लिए ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि राजमार्ग परियोजना के लिए स्टील की ढुलाई करने वाले वाहन में कुल 16 मजदूर सवार थे.
बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘‘वाहन की रफ्तार तेज थी और सड़क पर गड्ढा होने के कारण वह पलट गया. कम-से-कम 12 मजदूरों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.’’ उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद किंगगांव राजा थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कुछ को जालना जिले के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जबकि अन्य को सिंधखेड़ाजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. चावरिया के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार और उत्तर प्रदेश के थे.
ये भी पढ़ें:
ओवैसी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- यहां महिलाओं पर होते हैं जुल्म, लेकिन इनको अफगानिस्तान की चिंता
रेप पीड़ित की पहचान जाहिर करने का मामला, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने राहुल गांधी का पोस्ट हटाया