मुंबई: महाराष्ट्र में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने की कहानी अब बहुत दूर निकल चुकी है. मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है. मनसुख मर्डर केस की जांच कर रही एनआईए ने एक मिस्ट्री वुमन को हिरासत में लिया है. बीती रात एनआईए दफ्तर में जिस महिला को लाया गया, उसके बारे में बताया जा रहा है कि महिला गिरफ्तार आरोपियों में से एक की करीबी है. दूसरी ओर इस मामले में सचिन वाजे और मनसुख के हत्या के आरोपी विनायक शिंदे की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह ऑडी कार में बैठे हुए हैं. एनआईए को मनसुख की हत्या की प्लानिंग ऑडी में ही करने का शक है.
बताया जा रहा है कि मिस्ट्री वुमन को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. केस में पहले ही एक मिस्ट्री वूमेन का जिक्र हो चुका है, जिसे ट्राइडेंट होटल में वाजे के साथ देखा गया था. होटल ट्राइडेंट में ही सचिन वाजे ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर 100 दिनों के लिए कमरा बुक करवाया था. फिलहाल इस महिला को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. एनआईए ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
केस में लग्जरी कारों की बरामदगी जारी
वहीं, इस केस में लग्जरी कारों का एक काफिला मिलता जा रहा है और उसी कड़ी को जोड़कर सारी गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है. एंटीलिया विस्फोटक कांड हो या मनसुख मर्डर केस, देश की मौजूदा समय में सबसे बड़ी गुत्थी में नया पड़ाव हाल ही में सामने आईं सीसीटीवी तस्वीरें हैं.
वर्ली सी लिंक की 2 मार्च की सीसीटीवी तस्वीरों में विनायक शिंदे कार चला रहा है और सचिन वाजे बगल में बैठे हैं. ये तस्वीरें इसलिए खास हैं, क्योंकि एनआईए को ये शक है कि इसी गाड़ी में मनसुख हिरेन की हत्या की साजिश तैयार की गई थी. काले रंग की ऑडी कार विरार से बरामद की गई है. शक है कि मनसुख की हत्या की साजिश के लिए शिंदे और वाजे इसी कार में ठाणे की तरफ गए थे, हालांकि एनआईए को अभी इस बात को साबित करना है.
अब तक आठ गाड़ियां बरामद
मुंबई पुलिस का बर्खास्त कांस्टेबल विनायक शिंदे फरलो पर जेल से बाहर था. फिलहाल शिंदे सातअप्रैल तक एनआईए की हिरासत में है. एंटीलिया के पास स्कॉर्पियो में विस्फोटक रखने के मामले में अब तक आठ गाड़ियां बरामद की जा चुकी हैं. जिसमें सबसे नई बरामदगी इसी ऑडी की है. एनआईए के सामने अब चुनौती है कि पूरे केस में वाजे के इस्तेमाल में लाई सभी गाड़ियों के कनेक्शन को सुलझाते हुए पूरे मामले से पर्दा उठाना है.
यह भी पढ़ें-
TMC ने प्रधानमंत्री की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ममता दूसरी सीट से चुनाव नहीं लड़ रहीं
दुश्मन के खिलाफ और विध्वंसक होगा भारतीय आक्रमण, मुंबई में बना तीसरा ज्वाइंट लॉजिस्टिक नोड