मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महाराष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक में अनुपस्थित रहे. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बैठक में शिरकत की.


मुंडे को राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार के साथ एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश करना था. प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने बताया कि तीन दिनों से अवस्थ होने के बावजूद मुंगटीवार ने बैठक में शिरकत की. उन्होंने बताया कि मुंडे ने उन्हें जानकारी दी है कि बेटे के कालेज में दाखिले के लिए वह विदेश गई हैं जबकि एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के कारण गडकरी भी नहीं आ सके.


हालांकि नितिन गडकरी का यहां बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम तय था. इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है.


TMC नेताओं को धमकी दे रही हैं केंद्रीय एजेंसियां, बीजेपी में शामिल होने का डाल रहीं दबाव- ममता बनर्जी


यह भी देखें