मुंबई में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से कल यानी बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर्स पर टीका नहीं लग पाएगा. म्युनिस्टिपल कॉर्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. हालांकि सोमवार को शहर प्रशासन ने सूचित किया था कि खुराक की कमी के कारण मंगलवार को मुंबई के 58 केंद्रों को छोड़कर सभी केंद्रों में COVID-19 टीकाकरण अभियान निलंबित रहेगा.


उनकी तरफ से यह कहा गया था कि महानगर में 309 सिविक और राज्य द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्र हैं और ताजा स्टॉक आने के बाद एक पूर्ण पैमाने पर अभियान शुरू हो जाएगा. बृहन्मुंबई नगर निगम ने एक बयान में कहा कि 65 लाख 24 हजार 84 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इनमें से 14 लाख 96 हजार 498 ने वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा ली है.


अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 4 लाख के पार कर गया. इनमें से एक करोड़ लोगों को स्टॉक में बढ़ोतरी की वजह से एक महीने के दौरान ही वैक्सीन लगाई गई है. महाराष्ट्र में 26 जून तक 3 करोड़ वैक्सीन लग चुकी थी जबकि 13 मई तक वैक्सीन की 2 करोड़ डोज दी गई थी.


अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ) प्रदीप व्यास ने कहा कि राज्य में मंगलवार दोपहर तक 1.20 लाख खुराकें दी गई.  इस प्रक्रिया में कुल संख्या 4 करोड़ से अधिक हो गई, जिसमें 3 करोड़ 6 लाख 99 हजार 399 लोगों को पहली और 93 लाख 25 हजार 362 लोगों को दूसरी डोज दी गई.


इधर, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 6 हजार 910 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 147 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 7510 लोग कोरोना का इलाज करवाने के बाद ठीक हो गए. महाराष्ट्र में अब तक कुल 60 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं तो जबकि 1 लाख 30 हजार 353 लोगों की मौत हो गई है.


ये भी पढ़ें: कोरोना काल के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी से नहीं गई एक मरीज़ की भी जान, राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान