Mumbai : महाराष्ट्र के धुले शहर के पश्चिम देवपुर थाने में लिव-इन में रहने वाली एक युवती ने अपने साथी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार आरोपी युवक अपनी पहचान छुपाकर पीड़िता को लम्बे समय से प्रताड़ित कर रहा था. जब आरोपी ने पीड़िता के साथ श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना करने की धमकी दे डाली तब पीड़िता ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
24 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अरशद सलीम मलिक उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. जबकि आरोपी पहले से शादीशुदा है. उसने 4 अप्रैल, 2016 को पहली बार शादी की. ये बात उसने छिपाई. यहां तक कि आरोपी ने अपनी असली पहचान भी छिपाई.
असली पहचान छिपा रखा था युवक ने
युवती का आरोप है कि वह उसे महाराष्ट्र के लालिंग ले गया. वहां युवती को आरोपी युवक के असली पहचान के बारे में पता चला. इस पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की. वहीं उसने वीडियो बनाकर धमकी देनी शुरू कर दी. युवती का आरोप है कि इन सब के बाद अरशद उसे उस्मानाबाद के एक फ्लैट में ले गया. वहां आरोपी के पिता सलीम बशीर मलिक ने भी युवती को प्रताड़ित किया. इसके साथ ही अरशद ने युवती का धर्म परिवर्तन भी करा दिया.
पीड़िता ने बताया कि जब उसने धर्म परिवर्तन का विरोध किया, तब आरोपी युवक ने उसे दिल्ली की श्रद्धा हत्याकांड की याद दिलाई. इतना ही नहीं युवक ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि हम तुम्हारे 70 टुकड़े कर देंगे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है श्रद्धा हत्याकांड
मुंबई की श्रद्धा वालकर आफताब के साथ दिल्ली के महरौली में एक फ्लैट में लिव-इन में रह रही थी. आरोप है कि आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब के मुताबिक, श्रद्धा उस पर शादी को लेकर दबाव डाल रही थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें महरौली के जंगलों में अलग अलग दिन फेंका. आफताब फिलहाल जेल में है.
ये भी पढ़ें : Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे', नरोत्तम मिश्रा का आरोप