ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले में सामान पहुंचाने गये एक मुस्लिम व्यक्ति के हाथों से कथित रूप से उसे (सामान) नहीं लेने पर एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामला कशीमिरा इलाके का है.


एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगलवार को गजानन चतुर्वेदी (51) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (धार्मिक भावना को आहत करने के उद्देश्य से दुर्भावनापूर्ण हरकत करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


वरिष्ठ निरीक्षक संजय हजारे ने बताया कि सामान पहुंचाने वाले ने शिकायत दर्ज करायी है कि मंगलवार सुबह को जब वह कुछ सामान पहुंचाने चतुर्वेदी के घर पहुंचा तब उन्होंने उससे नाम पूछा. जब उसने अपना नाम बताया तो चतुवेर्दी ने कहा कि वह मुसलमान के हाथों कोई सामान नहीं लेंगे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.


...और देश में कोरोना का कोहराम जारी


बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में अब तक कुल 20471 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. एक्टिव पेशंट 15859 हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 3959 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके है. वहीं अब तक संक्रमण से 652 की मौत हुई है. मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत के 49 और संक्रमण के 1486 नये मामले सामने आये हैं.


देश में कोविड-19 के 15,859 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, 3,959 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और एक मरीज दूसरे देश चला गया. मंत्रालय का दावा है कि अब तक संक्रमित हुये मरीजों में 19 प्रतिशत से अधिक मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं. संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं.


पढ़ें-


COVID-19: 27 अप्रैल को राज्यों के सीएम के साथ फिर बैठक करेंगे पीएम मोदी, ये तीसरी चर्चा होगी


बिल गेट्स ने पीएम मोदी की तारीफ की, COVID-19 से निपटने में उनके नेतृत्व को सराहा