Maharashtra Opposition Parties Protest: महाराष्ट्र में सरकार का विपक्ष से टकराव लगातार जारी है. विपक्षी दलों के विधायकों (MLAs) ने आज (27 दिसंबर) राज्य सरकार की नीतियों, मंत्रियों की कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी दलों के विधायकों ने नागपुर में विधान भवन की सीढ़ियों पर पारंपरिक लोक गीत गाकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.
शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) के कई विधायकों ने राज्य के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नागपुर के विधान भवन परिसर में मराठी लोक गीत गाए. प्रदर्शन कर रहे विधायकों महिलाएं भी शामिल थीं. इन सभी ने सिर पर टोपी पहनकर हाथों में मंजीरा लिए लोक गीत गाकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया. विधायकों ने काफी समय तक लोक गीत के जरिए सरकार पर निशाना साधा. ये सभी विधायक सरकार की नीतियों और उनके मंत्रियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद
महाराष्ट्र विधानसभा में कर्नाटक के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर गतिरोध बरकरार है. राज्य सरकार आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पेश करने वाली है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उम्मीद जताई है कि प्रस्ताव बहुमत से पारित हो जाएगा. इससे पहले महाराष्ट्र कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एक प्रस्ताव की मांग की थी.
सदन में हंगामा जारी
दरअसल, विपक्षी दल महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार के पिछली सरकार में मंत्री रहने के दौरान एक भूमि के नियमितीकरण के लिए उनकी ओर से आदेश पारित करने के मामले में इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है. विपक्ष का आरोप है कि अब्दुल सत्तार ने चारागाह के लिए आरक्षित जमीन को एक निजी शख्स को देने से संबंधित निर्देश जारी किए थे. विपक्षी नेताओं ने सोमवार (26 दिसंबर) को भी सदन में स्पीकर के आसन के सामने जाकर नारेबाजी की और सत्तार के इस्तीफे की मांग की थी.
विपक्ष की मांग?
महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में चल रहा है. सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष के नेता राज्य सरकार को उनकी नीतियों और मंत्रियों के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार लगातार मौजूदा सरकार के मंत्रियों की अनियमिताओं को लेकर हमलावर हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि 150 करोड़ रुपये की अनियमिताएं हुई हैं और मंत्री अब्दुल सत्तार ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. अजीत पवार ने मांग करते हुए कहा कि सत्तार को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने सत्तार के इस्तीफा नहीं देने की सूरत में विधानसभा अध्यक्ष से उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ेंः-