महाराष्ट्र: धान उत्पादक किसानों को उद्धव सरकार का तोहफा, MSP से 700 रुपये प्रति क्विंटल अतरिक्त दाम मिलेगा
धान के लिए केंद्र सरकार 1888 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी दे रही है. महाराष्ट्र के किसानों को अब इससे 700 रुपए अतिरिक्त दाम मिलेगा.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संकट के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने धान उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य में धान पैदा करने वाले किसानों को अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से ज्यादा दाम दिया जाएगा. महाराष्ट्र कैबिनेट ने किसानों को तय एमएसपी से 700 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त दाम देने का फैसला लिया है. ऑनलाइन खरीद पर बोनस भी दिया जाएगा.
महाविकास अघाड़ी सरकार के इस फैसले से सरकार की तिजोरी पर 1400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. केंद्र सरकार ने हाल ही में साल 2020-21 के लिए एमएसपी का दाम तय किया था. धान के लिए केंद्र 1888 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी दे रही है. महाराष्ट्र के धान किसानों को अब इससे 700 रुपए अतिरिक्त दाम मिलेगा. इस साल एक करोड़ 78 लाख क्विंटल धान की खरीद की जाएगी.
राज्य सरकार ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. मुश्किल में फंसे धान उत्पादक किसानों को बड़ी राहत सरकार ने दी है. 28 नवंबर को महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को एक साल पूरा हो रहा है.
शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक पर कस रहा ED का शिकंजा, बेटे विहंग को 5 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ा