महाराष्ट्र: कई महीनों से कोरोना संक्रमण ने लोगों की जिंदगी बेरंग कर दी है. जिसका असर अब लोगों की दिनचर्या परिवार और व्यापार पर दिखने लगा है. लोग किस तरह से इस संक्रमण से उबर सकें और उनके अंदर एक नया उत्साह पैदा हो इसके लिए लोगों का मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए तमाम तरह से प्रयास किए जा रहे हैं. जिसकी एक तस्वीर महाराष्ट्र के अंबरनाथ के एक कोविड-19 अस्पताल में देखने को मिली जहां पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मरीजों ने कागज पर अपने मन के रंग भरे और बेरंग हो चुकी जिंदगी को थोड़ा खुशहाल बनाने की कोशिश की.


अंबरनाथ के डेंटल कॉलेज में कोरोना पीड़ितों के लिए कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. जहां पर गणपति उत्सव के साथ गणपति बप्पा की स्थापना भी की गई है. साथ ही कोविड मरीजों को खुश देखने के लिए एक चित्रकला का आयोजन भी किया गया जिसमें गणपति बप्पा को कागज पर उतारना था और उसमें रंग भरना था. अस्पताल में कोरोना से जूझ रहे मरीजों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गणपति बप्पा की रेखांकन के साथ उस पर अपने मन के रंग भरे और गणपति बप्पा से अर्जी लगाई कि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिले.


इस कोविड-19 अस्पताल में महानगरपालिका की तरफ से आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल मरीजों की खुशी को देखकर पालिका प्रशासन भी बेहद खुश हुआ. साथ ही अस्पताल में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों के चेहरे पर एक अलग खुशी दिखी. कोविड अस्पताल में आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में करीब 80 कोविड मरीज शामिल हुए और अपनी चित्र कला का प्रदर्शन किया.


दरअसल पूरे महाराष्ट्र में गणपति उत्सव के दौरान जहां पर गणपति बप्पा स्थापित किए जाते हैं वहां पर रोज कुछ ना कुछ प्रतियोगिता का आयोजन होता है. साथ ही उसमें तमाम बड़े बूढ़े बच्चे शामिल होते हैं और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर उसे मनाते हैं इसी की एक छोटी सी कोशिश थी.


यह भी पढ़ें.


कपिल सिब्बल ने पुराना ट्वीट डिलीट करते हुए लिखा- राहुल गांधी ने मुझे बताया कि ‘सांठगांठ’ वाली बात नहीं की


आज़ाद बिफरे, सिब्बल भड़कने के बाद संभले, आखिर कांग्रेस में बवंडर की कहानी क्या है? जानिए परत दर परत पूरा मामला