Photo Shoot Case: न्यूड फोटो शूट मामले में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने आज अपना बयान दर्ज कराया. रणवीर सिंह ने सुबह चेंबूर पुलिस के सामने अपना स्टेटमेंट दर्ज कराया है. इस मामले में दो बार पुलिस ने अभिनेता रणवीर सिंह को समन भेजा था, लेकिन वो घर पर मौजूद नहीं थे. आज सुबह रणवीर सिंह अपनी लीगल टीम के साथ चेंबूर पुलिस स्टेशन (Chembur Police Station) पहुंचे.


चेंबूर पुलिस स्टेशन में अभिनेता रणवीर सिंह का करीब दो घंटो तक स्टेटमेंट (Ranveer Singh Statement) रिकॉर्ड किया गया. जानकारी के मुताबिक स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के दौरान पुलिस ने अभिनेता रणवीर सिंह से कई सवाल पूछे.


रणवीर सिंह का पुलिस के सामने स्टेटमेंट रिकॉर्ड


न्यूड फोटो शूट (Photo Shoot) के बाद से अभिनेता रणवीर सिंह काफी सुर्खियों में हैं. चेंबूर पुलिस स्टेशन में स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के दौरान पुलिस ने अभिनेता से कई सवाल किए. जैसे- न्यूड फोटो शूट का कॉन्ट्रेक्ट किस कंपनी के साथ था, कब और कहां कराया फ़ोटो शूट? इस तरह के फोटो शूट से लोगों की भवना आहत हो सकती है, इसकी जानकारी आपको थी क्या? रणवीर सिंह और उनकी टीम द्वारा आगे भी पुलिस जांच में सहयोग करने की बात कही गई है.


क्या था मामला?


बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अभी कुछ दिन पहले एक मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट में रणवीर सिंह न्यूड दिख रहे थे. कुछ लोगों को अभिनेता का नया अवतार बिल्कुल पसंद नहीं आया था तो वहीं, दूसरी ओर कई लोगों ने एक्टर को जमकर ट्रोल भी किया था. कुछ जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी.


रणवीर सिंह को भेजा गया था समन


मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को समन भेजा था और पुलिस स्टेशन में हाज़िर होने के लिए कहा था. हालांकि अभिनेता 20 अगस्त तो पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे थे. रणवीर ने पेश होने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा था. मुंबई पुलिस 12 अगस्त को एक्टर के घर पर पहुंची थी, जहां रणवीर सिंह मौजूद नहीं थे, जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी. पुलिस को मिली शिकायत में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह पर महिलाओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था.


ये भी पढ़ें:


Hijab Ban: कर्नाटक हिजाब बैन मामले की सुनवाई टालने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, नोटिस जारी करते हुए यह कहा


NEET-PG काउंसलिंग में दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- छात्रों का भविष्य संकट में नहीं डाल सकते