(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 58 जवान कोरोना से संक्रमित, अब तक 284 की मौत
महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी कि अभी तक 26 हजार 589 पुलिसकर्मी वायरस से संक्रमित हुए हैं. इलाज के बाद 24 हजार 919 पुलिसकर्मी ठीक भी हुए हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र के 58 पुलिसकर्मी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ ही अब तक 26 हजार 589 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 284 की मौत हुई है. हालांकि, इलाज के बाद 24 हजार 919 पुलिसकर्मी इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 1386 है. महाराष्ट्र पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है.
जानकारी के मुताबिक, कुल संक्रमित जवानों में 2914 अधिकारी और 23675 पुलिसकर्मी शामिल हैं. कुल मौतों में 28 पुलिस अधिकारी शामिल हैं. एक्टिव केस की संख्या में 173 अधिकारी और 1213 पुलिस के जवान शामिल हैं. इलाज के बाद अब तक 2713 पुलिस अधिकारी और 22206 जवान ठीक हो चुके हैं.
मुंबई में लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई
इस बीच पुलिस ने लॉकडाउन संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में अंधेरी उपनगर के एक पब और एक बार से रविवार तड़के 196 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर की पुलिस की समाज सेवा शाखा ने अंधेरी के साकीनाका क्षेत्र में स्थित बार और पब पर छापा मारा.
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने 196 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें 171 ग्राहक, 19 कर्मचारी, पब और बार के दो मालिक, तीन प्रबंधक और एक कैशियर शामिल है. उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ठाणे में अक्टूब में कोरोना के मामले 20 फीसदी तक बढ़े
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अक्टूबर में कोविड-19 के मामले करीब 20 फीसदी तक बढ़े हैं जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 46 फीसदी कमी आई है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को जिले में संक्रमण के 644 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 11 हजार 521 हो गई.
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5342 हो गई. ठाणे में अब 9,514 लोगों का इलाज चल रहा है और 1 लाख 96 हजार 665 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 92.98 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.53 फीसदी है. वहीं पड़ोसी पालघर जिले में अब तक कोविड-19 के 40,855 मामले सामने आए हैं और 963 लोगों की मौत हो चुकी है.पटरी पर लौटने लगी अर्थव्यवस्था, अक्टूबर में GST कलेक्शन आठ माह में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार