Maharashtra: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Viral Video: पुलिस के मुताबिक, युवक ने बताया कि इस तरह का वीडियो बनाने का मकसद सिर्फ इतना था कि इलाके में जलवा कायम किया जा सके.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 14 दिसंबर को एक टनल के पास लग्जरी कार के साथ एक शख्स ने स्टंट करते हुए वीडियो बनाया. वीडियो में युवक हाथ में हथियार लेकर फिल्मी स्टाइल में चलते हुए आगे आता है और फिर फायरिंग भी करता है.
शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद औरंगाबाद की फुलम्बरी पुलिस ने अज्ञात युवक के नाम FIR दर्ज की और गाड़ी नंबर की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया. आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया. आरोपी की पहचान चंद्रकांत उर्फ बालू गायकवाड़ के रूप में हुई है.
वीडियो में हथियार के साथ रील बनाना युवक को पड़ा भारी
वीडियो में इस्तेमाल की गई गाड़ी और हथियार को भी बरामद कर लिया है. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी ने वीडियो में अपने एक मित्र के जरिये स्पेशल इफेक्ट डालकर उसे एडिट करवाया था. जिस हथियार का इस्तेमाल उसने वीडियो में किया है वो टॉय गन है, जिसे उसने स्टंट के लिए इस्तेमाल किया है. पुलिस के मुताबिक, युवक ने इलाके में जलवा कायम करने के मकसद से वीडियो बनाया था.
'बालम थानेदार चलावे जिप्सी' पर पुलिस अधिकारी कर रहे डांस
बता दें कि हाल में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ये पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी में हैं और हरियाणवी गाने 'बालम थानेदार चलावे जिप्सी' पर डांस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दरोगा साहब अपनी बेटी की सगाई समारोह में अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Maharashtra News: पुणे में महिला के साथ दरिंदगी, आरोपी ने कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर किया रेप, हुआ गिरफ्तार