Raj Thackeray Hanuman Chalisa: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा के पाठ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी नवनीत राणा का मामला संभला भी नहीं था कि एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने हनुमान चालीसा को लेकर एक बयान दे दिया. जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस ने उन्हें नोटिस थमा दिया है. पुलिस ने उन्हें रैली में नियम तोड़ने पर नोटिस दिया है. उनके साथ-साथ एमएनएस कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने नोटिस दिया है. पुलिस ने धारा 149 के तहत ये नोटिस भेजा है. कहा जा रहा है कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले एमएनएस कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले सकती है.
क्यों थमाया पुलिस ने नोटिस
औरंगाबाद की रैली में राज ठाकरे ने सबसे बडी़ बात कही. उन्होंने कहा कि अगर लाउडस्पीकर पर अजान होगी तो हम भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. तालियों की गूंज के बीच हजारों कार्यकर्ताओं के सामने राज ने ये एलान किया और ये भी कहा कि वो महाराष्ट्र में दंगा नहीं कराना चाहते लेकिन अगर कोई सही रास्ते से नहीं समझेगा तो फिर महाराष्ट्र में जो होगा उसकी जिम्मेदारी राज ठाकरे की नहीं होगी. राज ठाकरे के मुताबिक महाराष्ट्र में अभी नहीं तो कभी नही जैसे हालात हैं. पुलिस सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर्स हटाये.
16 शर्तों के साथ राज को मिली थी रैली की इजाजत
औरंगाबाद की रैली तो खत्म हो गई लेकिन उनका भाषण विरोधियों को नागवार गुजरा और अब पुलिस भी जांच करने के मूड में है. राज ठाकरे के भाषण का टेप भी मंगाया गया है. औरंगाबाद में कल की रैली में राज ठाकरे ने भाषण से जो धमाका किया. वो पुलिस के रडार पर भी आ गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज राज ठाकरे के भाषण की टेप मंगवाकर पुलिस उसे पूरा सुनेगी. इसके बाद पुलिस कानूनी जानकारों से सलाह लेगी.
रैली खत्म, एक्शन में पुलिस
औरंगाबाद में हुई राज ठाकरे की रैली को शर्तों के साथ अनुमति मिली थी. अब पुलिस टेप मंगाकर रैली के भाषणों की जांच करेगी औऱ देखेगी कि शर्तों का कितना पालन हुआ. इसके लिए पुलिस ने राज ठाकरे के भाषण का टेप मंगवा लिया है.
शर्तों का उल्लंघन हुआ तो होगी राज पर कार्रवाई
दरअसल पुलिस ये परखना चाहती है कि जिन 16 शर्तों के साथ राज ठाकरे को औरंगाबाद में रैली की इजाजत मिली थी उसे पूरा किया गया या नहीं और अगर उन शर्तों का उल्लंघन हुआ तो फिर राज ठाकरे पर कार्रवाई भी हो सकती है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने एमएनएस कार्यकर्ताओं को नोटिस भी दिया है. आपराधिक इतिहास वाले एमएनएस कार्यकर्ताओं को भी पुलिस हिरासत में ले सकती है. इसके लिए रैली के बाद पूरे महाराष्ट्र में एमएनएस कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजा गया है.
AIMIM सांसद इम्तियाज अली ने पुलिस से की अपील
AIMIM सांसद इम्तियाज अली ने कल की रैली के बाद पुलिस से राज ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस से विनती है कि वह राज ठाकरे पर कार्रवाई करे. राज ठाकरे ने कहा था कि एक बार हो जाने दो...आखिर इसका क्या मतलब है पुलिस पता करे. मुस्लिम समाज को का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है.