महाराष्ट्र में 278 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित, पुलिस में अबतक आए 5713 मामले, 71 ने गंवाई जान
महाराषट्र में 4 हजार से ज्यादा संक्रमित पुलिसकर्मी इस वायरस से उबर चुके हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा का इलाज अभी जारी है. मुंबई में सबसे ज्यादा 43 पुलिसकर्मियों की जान गई है.
![महाराष्ट्र में 278 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित, पुलिस में अबतक आए 5713 मामले, 71 ने गंवाई जान Maharashtra Police personnel Coronavirus tally reaches to 5713 cases 71 cops died महाराष्ट्र में 278 और पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित, पुलिस में अबतक आए 5713 मामले, 71 ने गंवाई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/13203459/dc-Cover-au7mok02br0m258dgrfuqgmvt0-20200508091539.Medi_.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र में 278 पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि होने से पुलिस बल में संक्रमित कर्मियों की संख्या 5,713 हो गयी है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 71 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मुंबई में सबसे ज्यादा 43 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. मृतकों में दो अधिकारी भी शामिल हैं. संक्रमण से अब तक 4531 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं.
अभी भी 1113 पुलिसकर्मी संक्रमित
अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्य में 278 और पुलिसकर्मियों में संक्रमण की पुष्टि होने से पुलिस बल में संक्रमितों की संख्या 5713 हो गयी है.’’ वर्तमान में 1113 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. हालांकि, किस अवधि में पुलिस बल के ये कर्मी संक्रमित हुए इस बारे में पुष्टि नहीं पायी.
इससे पहले दिन में एक ट्वीट में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ‘‘कोविड-19 से 5713 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4531 ठीक हो गए हैं और 71 की मौत हो गयी.’’
महाराष्ट्र में 2 लाख 23 हजार से ज्यादा मामले
बहरहाल, अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कुल 1,55,984 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आदेशों के उल्लंघन करने पर 88,783 वाहनों को जब्त किया और 11.54 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया.
महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना से संक्रमण के 2 लाख 23 हजार 724 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 9,448 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी भी 91 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें दिल्ली सरकार ने जारी किया संशोधित कोविड रिस्पॉन्स प्लान, डॉमेस्टिक हेल्प और मजदूरों को स्पेशल सर्विलांस ग्रुप में रखा सेना ने फेसबुक-इंस्टाग्राम समेत 89 एप्स पर जवानों के लिए लगाया बैन, हनीट्रैप और जासूसी में फंसना बड़ा कारणट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)