महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 303 पुलिसकर्मी संक्रमित, अबतक 136 ने गंवाई जान
महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में 303 नए केस सामने हैं, वहीं 5 कर्मियों की मौत हो गई है. नए केस सामने आने के बाद संक्रमित पुलिसकर्मी की संख्या 13,180 हो गई है. जबकि 136 जवानों ने अपनी जान गंवा दी है.
![महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 303 पुलिसकर्मी संक्रमित, अबतक 136 ने गंवाई जान Maharashtra Police records 303 new COVID19 cases and 5 deaths over the last 24 hours महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 303 पुलिसकर्मी संक्रमित, अबतक 136 ने गंवाई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/30180701/Maharashtra-Police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 303 नए मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं. महाराष्ट्र पुलिस में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,180 है जिसमें 2,389 सक्रिय मामले और 136 मौतें शामिल हैं.
महाराष्ट्र में बीते दिन 14 हजार 492 नए केस सामने आए
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 14 हजार 492 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 326 लोगों की मौत हुई है और इलाज के बाद 12 हजार 243 लोग ठीक हुए हैं. यहां रिकवरी रेट 71.37 फीसदी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 43 हजार 289 हो गई है.
महाराष्ट्र में अब तक 21 हजार 359 लोगों की मौत हो चुकी है
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल पॉजिटिव मामलों में से अब तक इलाज के बाद 4 लाख 59 हजार 124 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 62 हजार 491 है. कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में अब तक 21 हजार 359 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना की मृत्यु दर 3.32 फीसदी है.
वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि राजधानी मुबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,275 नए मामले सामने आए हैं और 976 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. इस वायरस की वजह से और 46 लोगों की मौत हुई है. इस तरह मुंबई में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 32 हजार 817 हो गई है. इसमें से 18 हजार 170 एक्टिव केस हैं और 1 लाख 7033 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. शहर में वायरस की वजह से अब तक 7311 लोगों की जान गई है.
निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर 1,55,984 मामले दर्ज
एक अधिकारी ने बताया कि 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कुल 1,55,984 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आदेशों के उल्लंघन करने पर 88,783 वाहनों को जब्त किया और 11.54 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया.
महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना से संक्रमण के 2 लाख 23 हजार 724 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 9,448 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 लाख 23 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी भी 91 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं.
कोरोना अपडेट: देश में 29 लाख के पार केस, करीब 55 हजार मौतें, 24 घंटों में आए करीब 69 हजार नए मामले Covid-19 Vaccine Update: पहली खेप में 50 लाख वैक्सीन खरीदेगी सरकार, सबसे पहले इन्हें लगाया जाएगा टीका![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)