Maharashtra News: महाराष्ट्र में तलवार मिलने (Sword Caught By Police) का सिलसिला जारी है. आज धुले (Dhule) जिला पुलिस ने मालेगाव जा रहे युवकों से 7 तलवारें जब्त की हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के साथ हाईवे पर आने वाले हैं. जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.


बाइक पर सवार थे चारों युवक


मिला जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धुले-मालेगाव हाईवे पर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार 4 संदिग्ध युवकों को रोका और उनकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनके पास से 7 तलवारें बरामद हुई.


पुलिस ने की जांच शुरू


पुलिस ने बताया कि इन चारों युवकों के नाम सुनील सोनवाने, विकास भील, विकास मालचे और सुनील भील हैं. अभी इस बात की जांच जारी है कि ये युवक तलवार कहां से लेकर आए और कहां लेकर जा रहे थे.


अप्रैल महीने में पकड़ी गई थी 89 तलवारें


गौरतलब है कि महाराष्ट्र के धुले जिले से अप्रैल महीने में भी पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे. धुले में एक स्कॉर्पियो से 90 धारदार हथियार मिले थे. जिसमें 89 तलवार और एक खंजर था. इन हथियारों को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से महाराष्ट्र के जालना में ले जाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, स्कॉर्पियो से 7,13,600 रुपए की मूल्य की 89 तलवारें और 1 खंजर बरामद किया गया था. 


ये भी पढ़ें- Minor Rape Case: ओडिशा में 3 साल पहले नाबालिग से किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की जेल की सजा


ये भी पढ़ें- Delhi: घरेलू विवाद में शख्स ने पत्नी और बच्चों पर किया चाकू से हमला, महिला की मौत, FIR दर्ज