(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Political Crisis: आदित्य ठाकरे का बागियों पर बड़ा हमला, बोले- सिर्फ खाने का बिल ₹800000 तक आता है
Maharashtra Political Crisis: आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने कहा कि बागी विधायक नहीं है, डरपोक विधायक हैं, जो भाग कर गए हैं डरपोक हैं.
Aaditya Thackeray on Shiv Sena Rebel: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट लंबा खिंचता दिख रहा है. इस बीच शिवसेना नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली लगती है, वैसे ही इन बेशर्म विधायकों ने अपनी बोली लगाई है.
उन्होंने कहा, ''मुझे लोगों से जानकारी मिल रही है, हमारे बिकाऊ, निर्लज्ज, बेशर्म विधायकों का सिर्फ खाने का बिल ₹800000 (आठ लाख) तक आता है.'' उन्होंने रायगढ़ के कर्जत में कहा, ''बाला साहब का पसंदीदा कर्जत है. कर्जत के शिवसैनिक किसका साथ देंगे? बालासाहेब ठाकरे का या बागियों का?''
आदित्य ठाकरे ने कहा कि बारिश से पहले जितना भी कचरा था सब साफ हो गया. अगर आप सच्चे शिवसैनिक होते तो आपको अपने पक्ष प्रमुख, अपने मुख्यमंत्री पर गर्व होता, आप इस बात को लेकर गौरवान्वित हुए होते कि राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री है. अगर आप में हिम्मत होती तो आप सामने आ कर बात करते. अगर आपको विरोध करना ही था तो आप महाराष्ट्र में रह कर विरोध करते.
फडणवीस पर आदित्य ठाकरे का निशाना
उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, ''शिवसेना के बागी विधायकों के पीछे कौन है? क्या वो "मी पुन्हा एईन" बोलने वाले तो नहीं.'' बता दें कि 21 जून को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ एकनाथ शिंदे ने बगावत की थी और वर्तमान में वे असम के गुवाहाटी में हैं.
Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे कैंप को बड़ी राहत, अयोग्यता नोटिस के जवाब के लिए मिला समय
Maharashtra Political Crisis: SC से राहत के बाद एकनाथ शिंदे बोले, 'यह बाला साहब ठाकरे के हिंदुत्व की जीत है'