Maharashtra Politics: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले शिंदे और फडणवीस के साथ दिखे अजित पवार, जानें कहां हुई मुलाकात
Maharashta Political Crisis: शिवसेना की बगावत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अजित पवार के सीएम शिंदे और फडणवीस के साथ नजर आने से चर्चाओं का बाजार फिर गर्म है.
Ajit Pawar With Eknath Shinde And Fadnavis: महाराष्ट्र की राजनीति में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़े उलटफेर की संभावना के बीच एनसीपी नेता अजित पवार के अगले कदम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार (11 मई) को बीते साल हुई शिवसेना की बगावत पर फैसला सुनाने वाला है. इस फैसले से एक दिन पहले एनसीपी के नेता अजित पवार सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ नजर आए.
अजित पवार ने 2019 में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर सरकार का गठन किया था. तब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. हालांकि, शरद पवार के दबाव के बाद अजित पवार को कदम वापस खींचने पड़े थे और 72 घंटे में ही फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा था. पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर अजित पवार के बागी तेवर चर्चा में हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अजित पवार का बीजेपी नेताओं के साथ नजर आने ने अटकलों को बल दिया है.
कहां हुई मुलाकात ?
10 मई को लातूर में एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें अजित पवार और महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस एक ही फ्रेम में नजर आए.
इस समारोह में उद्धव ठाकरे खेमे के विधायक और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे भी मौजूद थे.
अजित पवार के बागी रुख की चर्चा के बाद उनके अगले कदम को लेकर अटकलों का लगना जारी है. हर बार अजित पवार और उनकी पार्टी की तरफ से इन अटकलों का खंडन किया जाता है लेकिन फिर वह ऐसा कुछ करते हैं, जिसके बाद चर्चा गर्म हो जाती है. अब एक बार फिर सत्ताधारी नेताओं के साथ मुलाकात के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की उद्धव ठाकरे गुट की मांग पर फैसला सुनाएगी. संविधान पीठ अगर एकनाथ शिंदे अयोग्य घोषित किए जाते हैं तो उन्हें पद से इस्तीफा देना होगा.
यह भी पढ़ें