(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Crisis: दिल्ली से मुंबई पहुंचते ही BJP नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से की मुलाकात, फ्लोर टेस्ट की उठाई मांग
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) कई विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे हैं.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कई विधायकों के साथ राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की है. उनके साथ विधायक चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन और अन्य नेता भी साथ रहे. उन्होंने गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी के सामने फ्लोर टेस्ट की मांग उठाई. राज्यपाल से मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल को पत्र देकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है.
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने राज्यपाल से ये कहा है कि राज्य की परिस्थिति को देखते हुए सरकार अल्पमत में दिखाई पड़ती है. शिवसेना के 39 विधायक बाहर हैं और सरकार में नहीं रहना चाहते. इसलिए तुरंत सरकार को निर्देश दें कि सीएम फ्लोर टेस्ट करें और बहुमत साबित करें. उन्होंने कहा कि ईमेल के माध्यम से और प्रत्यक्ष रूप से हमने राज्यपाल को पत्र दिया है.
आज ही दिल्ली गए थे देवेंद्र फडणवीस
इससे पहले आज ही देवेंद्र फडणवीस दिल्ली गए थे जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की थी. बता दें कि, महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए बीते दिन ही भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की कोर कमेटी की बैठक हुई थी जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली गए थे. दिल्ली में उन्होंने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों से पता चला है कि दोनों नेताओं के बीच सरकार गठन को लेकर बातचीत हुई. सूत्रों ने मुताबिक इस बैठक में महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद बीजेपी कोटे के मंत्रियों को लेकर भी चर्चा की गई है.
सरकार का गठन हुआ तो सीएम बीजेपी का होगी- सूत्र
इस बैठक में वकील और राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी बैठक में मौजूद थे तो इस दौरान नेताओं के बीच कानूनी मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई है. गृह मंत्री अमित शाह के सामने सरकार गठन से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर कानूनी जानकारी रखी गई. सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार का गठन हुआ तो मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा. साथ ही भाजपा के मुख्यमंत्री समेत 28 मंत्री होंगे.
जेपी नड्डा से भी की थी मुलाकात
इसके बाद देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात की थी. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान भी महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद देवेंद्र फडणवीस वापस मुंबई लौट आए थे. वहीं अब उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की और फ्लोर टेस्ट की मांग की.
ये भी पढ़ें-