Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान, शरद पवार से CM उद्धव की मुलाकात तय, जानिए दिन भर कैसे बदले सियासी हालात
शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे बागी हो गए हैं और उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के सामने कई शर्त रखीं हैं. उनमें एक शर्त सीएम उद्धव ठाकरे से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की भी है.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अचानक हुए परिवर्तनों के कारण सियासी उथल-पुथल जारी है. इस वजह से महाराष्ट्र की सरकार संकट में नजर आ रही है. शिवसेना (Shiv Sena) के अंदर भी संकट गहरा गया है. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में ये राजनीतिक संकट (Political Crisis) मंगलवार से बना हुआ है. शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) बागी हो गए हैं और उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सामने कई शर्त रखीं हैं. उनकी शर्तों में एक शर्त मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की भी है. ऐसे में हम आपको बुधवार को अब तक हुए प्रमुख राजनीतिक घटनाक्रमों के बारे में बता रहे हैं.
- बढ़ते संकट के बीच शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को शाम पांच बजे मुंबई में विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए कहा.
- सीएम उद्धव ठाकरे ने आज साढ़े 5 बजे महाराष्ट्र की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन के बाद वह एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात करेंगे.
- केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे मुंबई में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के आवास पर पहुंच चुके हैं.
- महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल अपने साथ 4 विधायकों को लेकर एक चार्टर्ड फ्लाइट से गुवाहाटी के लिए रवाना हुए हैं.
- एकनाथ शिंदे ने चीफ व्हिप के तौर पर भरत गोगावले की नियुक्त की है और सीएम उद्धव ठाकरे के द्वारा नियुक्त किए गए सुनील प्रभु को अवैध करार दिया है.
- सूरत से वापस लौटे शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने दावा किया कि उनको जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सूई लगायी गयी थी.
- महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना वायरस से संक्रमित. आज सुबह महाराष्ट्र के राज्यपाल को भगत सिंह कोश्यारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- कमलनाथ ने सीएम उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की.
- महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. कमलनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी एकजुट है और उसके विधायक बिकाऊ नहीं हैं.
- शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने पर दावा किया कि 40 विधायक उनके साथ हैं.
- शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर चार्टर्ड उड़ान गुवाहाटी पहुंची. शिवसेना विधायक सूरत के होटल से तड़के गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे.
Maharashtra Political Crisis: 'हमारी शिवसेना असली' एकनाथ शिंदे का दावा, भरत गोगावले को बनाया चीफ व्हिप, इतने विधायकों के हैं हस्ताक्षर