Maharashtra Political Crisis Update: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच शिवसेना (Shiv Sena) का एकनाथ शिंदे गुट सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट से विधानसभा के उपसभापति (Deputy Speaker) को विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई से रोकने की मांग की गई है. वहीं अजय चौधरी के विधायक दल का नेता बनाए जाने को भी चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कल (सोमवार) सुनवाई करेगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे बी पारदीवाला की बेंच मामले की सुनवाई करेगी.
विधायक दल के नेता के रूप में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को अयोग्य करार दिए जाने वाले फैसले पर भी बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में चीफ व्हिप के रूप में सुनील प्रभु नाम की नियुक्ति को भी चुनौती दी गई है. याचिका के जरिए शिंदे गुट ने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के डोमेन क्षेत्र को सीधे तौर पर चुनौती दी है.
ये भी पढ़ें- Bypolls Results 2022: रामपुर उपचुनाव की हार पर आई आजम खान की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
कोर्ट से शिंटे गुट की ये भी है मांग
याचिका में डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ शिंदे कैंप द्वारा भेजे गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किए जाने का भी जिक्र किया गया है. याचिका में मांग की गई है कि जब तक डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को हटाने के प्रस्ताव पर निर्णय नहीं हो जाता, तब तक अदालत को डिप्टी स्पीकर को अयोग्यता के मुद्दे पर कोई और कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दे.