एक्सप्लोरर
Advertisement
Maharashtra Political Crisis: शिंदे का बीजेपी से समर्थन मिलने का दावा, राउत के MVA छोड़ने के बयान पर घमासान | 10 बड़ी बातें
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में उठा सियासी तूफान गुरुवार को भी जारी रहा. आइए जानते हैं राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी दिन की दस बड़ी बातें...
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर गुरुवार को भी दिनभर हलचल रही है. दोनों गुटों की ओर से दावे किए जाते रहे. गुवाहाटी से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बागी विधायकों के वीडियो आते रहे तो मुंबई में एमवीए (MVA) के दलों की बैठकों का दौर चलता रहा. इस बीच आज अधिकारिक तौर पर तो नहीं पर फिर भी सत्ता पलटने के इस खेल में बीजेपी (BJP) की एंट्री भी हो गई. आज दिन भर और क्या कुछ हुआ जानिए 10 बड़ी बातें.
- महाराष्ट्र में पैदा हुए राजनीतिक संकट को लेकर आज सुबह सबसे पहले गुवाहाटी से एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ एक वीडियो जारी किया गया. वीडियो में शिंदे ने दावा किया उन्हें 49 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. शिवसेना के 42 और सात निर्दलीय विधायक उनके साथ मौजूद हैं.
- वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधायकों की बैठक बुलाई. इस बैठक में केवल 13 विधायक ही मौजूद रहे. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट में शामिल 21 विधायक उनके संपर्क में हैं. जब भी मौका मिलेगा गठबंधन सरकार बहुमत साबित करके दिखाएगी. जल्द ही सीएम उद्धव ठाकरे वर्षा बंगला में लौटेंगे.
- एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के घर पर बैठक हुई. इसके बाद एनसीपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि अभी फ्लोर टेस्ट की नौबत नहीं आई है. उन्होंने कहा कि बागी विधायक वापस लौट आएंगे.
- बागी विधायक की एक चिट्ठी एकनाथ शिंदे ने जारी की, जिसमें कई आरोप लगाए गए. पत्र में कहा गया कि आदित्य ठाकरे को आपने अयोध्या क्यों भेजा. वर्षा पर सिर्फ कांग्रेस, एनसीपी का ही प्रवेश हो पाता था. हमारी परेशानियों को आपने कभी नहीं सुना. हमें कभी उद्धव के दफ्तर जाने का सौभाग्य नहीं मिला. हिन्दुत्व-राम मंदिर शिवसेना का मुद्दा था. हम उद्धव के सामने अपनी बातें नहीं रख पाते थे.
- इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत का एक और बड़ा बयान सामने आया. राउत ने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से बातचीत नहीं करना चाहिए, वे वापस यहां मुंबई आएं और मुख्यमंत्री से चर्चा करें. हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर एमवीए से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए भी तैयार हैं.
- संजय राउत के बयान के बाद एमवीए में हलचल मच गई. राउत द्वारा एमवीए से बाहर निकलने पर विचार करने की बात कहने के बाद कांग्रेस ने अपने नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में एचके पाटिल, बालासाहेब थोराट, नाना पटोले और अशोक चव्हाण सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पहुंचे. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हम महा विकास अघाड़ी के साथ हैं और रहेंगे, हमें सत्ता का कोई लालच नहीं है. अगर वे (शिवसेना) किसी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो हमें कोई समस्या नहीं है.
- इसी बीच एनसीपी ने एक और बैठक बुलाई. इस बैठक में शरद पवार, अजित पवार भी मौजूद रहे. बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने नेताओं से कहा कि एनसीपी महाविकास अघाड़ी के साथ है और आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे. संजय राउत ने वही कहा है कि जो कहना है, मुम्बई में आकर बात रखनी चाहिए, यही बात उद्धव ठाकरे ने बताई है सरकार अल्पमत में है या बहुमत में, ये विधानसभा में तय होगा और जब वहां टेस्ट होगा तो आपको पता चल जाएगा की सरकार बहुमत में है.
- NCP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि हम अंत तक उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहेंगे. हम मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर नजर रख रहे हैं. सरकार को बचाना तीनों दलों (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना) की जिम्मेदारी है. राउत ही जानते हैं कि उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया.
- देर शाम शिंदे गुट का एक और वीडियो सामने आया. इसमें महाराष्ट्र के बागी शिवसेना विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को अपना नेता चुना. इस वीडियो में शिंदे ने बीजेपी (BJP) की तारीफ की. शिंदे ने विधायकों से कहा कि वे (भाजपा) एक राष्ट्रीय पार्टी हैं. हमें उनका समर्थन प्राप्त है. उन्होंने मुझे बताया है कि मैंने जो निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है और जब भी मुझे उनकी आवश्यकता होगी वे मौजूद रहेंगे. हमारे पीछे एक महाशक्ति है, जरूरत पड़ने पर ये शक्ति हमारा साथ देगी.
- गुवाहाटी में होटल में अभी मौजूद विधायकों की संख्या 44 है. इनमें से 37 विधायक शिवसेना (Shiv Sena) के हैं और 7 विधायक निर्दलीय हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion