Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में उमड़े सियासी तूफान के बीच शिवसेना प्रमुख एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपना सरकारी आवास वर्षा छोड़कर मातोश्री लौट आए हैं. एक तरफ जहां महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव सरकार पर खतरा गहराता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के समर्थक बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुवाहाटी में होटल में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज सुबह ही शिवसेना के तीन और विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं. जिसमें शिवसेना के दीपक केसकर, मंगेश कुडालकर और सदा सर्वांकर शामिल हैं. इससे पहले रात में चार विधायक गुवाहाटी पहुंचे थे. इसमें दो विधायक निर्दलीय और दो शिवसेना के थे. 


बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के कुल 55 में से 37 विधायक उनके साथ हैं. इन नंबर के साथ एकनाथ शिंदे का खेमा मैजिक फिगर 37 तक पहुंच गया है. यानी शिवसेना के 55 विधायकों में से 37 शिंदे की तरफ आ गए हैं. ऐसे में आकंड़ा दो-तिहाई हो जाएगा, फिर शिंदे कैंप पर दल बदल कानून लागू नहीं होगा.


एक तरफ जहां बागी एकनाथ शिंदे का खेमा लगातार मजबूत हो रहा है. वहीं उद्धव ठाकरे अपनी ही पार्टी शिवसेना में कमजोर पड़ते दिख रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के 55 विधायकों में से 13 विधायकों को छोड़कर 42 विधायक उनकी तरफ आएंगे. लेकिन शिवसेना की उद्धव ठाकरे की मुश्किलें यहीं पर खत्म होती नहीं दिख रही. महाराष्ट्र में विधायकों के साथ-साथ अब सांसद भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में आते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों की माने तो 17 सांसद एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. आइए देखते हैं क्या कहता है सीटों का समीकरण?


सीटों का गणित


महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 287 है. बहुमत के लिए 144 विधायकों का समर्थन जरूरी है. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार को 169 विधायकों का समर्थन हासिल है. वहीं विपक्ष के पास कुल 113 विधायक हैं. जिसमें से बीजेपी के 106 विधायक, आरएसपी का 1, जेएसएस का 1 और 5 निर्दलीय विधायक शामिल हैं. मौजूदा हालात को देखते हुए अगर एकनाथ शिंदे अपने 37 समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी से हाथ मिला लेते हैं तो उद्धव ठाकरे सरकार अल्पमत में आ जाएगी. 


एकनाथ शिंदे के पाले में गेंद


शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे राज्यपाल से संख्याबल दिखाकर उद्धव ठाकरे को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने के लिए कह सकते हैं. एकनाथ शिंदे दावा करते हैं कि उनके साथ शिवसेना के दो तिहाई विधायक है ऐसे हालात में उद्धव ठाकरे फ्लोर टेस्ट में संख्याबल साबित करने में विफल हो जाएंगे. जिसके बाद एकनाथ शिंदे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. शिंदे पहले ही बीजेपी के साथ सरकार बनाने का समर्थन कर चुके हैं. 


इसे भी पढ़ेंः-


Maharashtra Political Crisis Live: शिवसेना को एक और बड़ा झटका, विधायक के बाद अब 17 सांसद हुए ‘बाग़ी’


Maharashtra Politics: उद्धव ने बुलाई पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक, सीएम के सरकारी बंगला छोड़ने से एनसीपी कोटे के मंत्री नाराज