Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है. चर्चा है कि इस सियासी संग्राम में अब मनसे (MNS) की भी एंट्री हो गई है. विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि शिंदे गुट (Shinde Group) के सामने अगर मर्जर करने की नौबत आती है तो वे राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी एमएनएस में शामिल हो सकते हैं. शिंदे कैंप इस ऑप्शन पर भी विचार कर रहा है. 


दरअसल शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर द्वारा जारी किए गए नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस पर क्या फैसला आता है उसके बाद बाकी ऑप्शन पर शिंदे गुट विचार कर रहा है. इससे पहले आज शिवसेना बागियों को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में अब सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं रही, अब कानूनी लड़ाई भी शुरू हो गई है. 


अयोग्यता से बचने का विलय एकमात्र रास्ता- शिवसेना 


शिवसेना ने कहा कि पार्टी के कई विधायक गुवाहाटी में रह रहे हैं, उनके खिलाफ हमने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 16 विधायकों को नोटिस भेज दिया गया है. अयोग्यता से बचने का इनके सामने केवल मर्जर ही एक ही रास्ता है. बागी विधायक अयोग्यता से बच नहीं सकते क्योंकि इन लोगों ने अब तक किसी पार्टी में विलय नहीं किया है. 


शिंदे गुट अगर मनसे में गया तो क्या होगा?


शिंदे गुट का अगर राज ठाकरे की पार्टी में अगर विलय हुआ तो हिंदुत्व, ठाकरे और बाला साहब ठाकरे की विरासत भी मिल सकती है. बता दें कि, महाराष्ट्र विधानसभा में एमएनएस का एक विधायक है. राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में एमएनएस के विधायक ने हिंदुत्ववादी बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था. 


मनसे ने शिवसेना पर कसा था तंज


इससे पहले महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने पोस्‍टर लगाकर शिवसेना (Shiv Sena) पर तंज कसा था. इसमें शिवसेना की ओर इशारा करते हुए पूछा गया था कि अब कैसा लग रहा है. साकीनाका इलाके में एमएनएस के द्वारा ये पोस्‍टर लगाया गया. मनसे इससे पहले अजान विवाद पर भी शिवसेना पर तंज कस चुकी है. ऐसे में अब शिंदे गुट के मनसे में जाने की चर्चा इस सियासी ड्रामे को और आगे लेकर जाने वाली है. 


ये भी पढ़ें- 


Bypolls Results 2022: सात विधानसभा और तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए सामने, जानिए कहां से किसकी हुई फतह


Maharashtra Politics: शिंदे के पास नंबर था तो भागे क्यों? नहीं लगेगा राष्ट्रपति शासन, दिल्ली पहुंचे शरद पवार का बड़ा बयान