Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे गुट ने बुलाई अहम बैठक, उद्धव ठाकरे की रणनीति को मात देने पर चर्चा
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे की रणनीति पर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट की पूरी नजर है. शिंदे कैंप के नेता आज ऑफिशियल प्रवक्ता का नाम घोषित कर सकते हैं
Maharashtra Eknath Shinde Meeting: महाराष्ट्र में सियासी संकट बरकरार है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बागी तेवर की वजह से एमवीए सरकार (MVA Govt) पर संकट के बाद तो छाए ही हैं साथ ही पार्टी टूटने की कगार पर है. इस बीच एकनाथ शिंदे ने आज अपने समर्थक विधायकों की बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक दोपहर 2 बजे ये बैठक बुलाई गई है. एक बजे शिवसेना भवन में पदाधिकारियों की बैठक के बाद शिवसेना (Shiv Sena) का क्या स्टैंड होगा उस पर चर्चा की जाएगी.
माना जा रहा है कि पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद निलंबन को लेकर अगर पार्टी में कोई फैसला हुआ तो आगे की रणनीति के तहत डिप्टी स्पीकर के जरिये निलंबन का नोटिस दिया जा सकता है. साथ ही 2 तिहाई विधायको के समर्थन के बाद अगला मूव क्या हो उस पर भी चर्चा की जाएगी.
एकनाथ शिंदे की गुट की बैठक
एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) कैंप बैठक के दौरान ऑफिशियल प्रवक्ता का नाम घोषित कर सकते हैं. शिवसेना भवन में पदाधिकारियों की बैठक के बाद शिवसेना का क्या स्टैंड होगा उस पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि मुंबई में शिवसेना (Shiv Sena) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. जिसमें संगठन को बचाने को लेकर कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
शिंदे ने लीगल एक्सपर्ट से भी साधा संपर्क!
जानकारी के मुताबिक शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में एक लीगल एक्सपर्ट से भी संपर्क किया है. वे राज्य के एक बड़े लीगल एक्सपर्ट से मिले हैं. उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज फिर से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के साथ मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले शुक्रवार को भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शरद पवार के बीच शुक्रवार को बैठक हुई थी.
ये भी पढ़ें:
Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?