(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना से बगावत के बाद नई पार्टी बनाने की कोशिश में जुटे एकनाथ शिंदे, ये होगा नाम
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में बगावत करने वाले नेता एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ अपनी नई पार्टी बनाने की कोशिशों में जुट गए हैं.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच अब शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अपनी नई पार्टी बनाने की कोशिशों में जुट गए हैं. बताया गया है कि शिंदे शिवसेना बालासाहब ठाकरे के नाम से अपनी नई पार्टी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. सभी बागी विधायकों के साथ मिलकर ये तैयारी चल रही है. सूत्रों की तरफ से ये जानकारी दी गई है. शिंदे पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनके पास 50 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है, जिनमें करीब 38 विधायक शिवसेना से हैं.
बागियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी
बता दें कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद शिवसेना ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. जिसके बाद अब शिवसेना की कोशिश पार्टी बचाने पर शिफ्ट हो चुकी है. क्योंकि फ्लोर टेस्ट होते ही सरकार गिरने की पूरी संभावना नजर आ रही है. वहीं पार्टी बचाने के लिए अब शिवसेना बागियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है. इसके लिए डिप्टी स्पीकर से शिकायत की जा रही है और बागी विधायकों को नोटिस भेजने की तैयारी है. सीएम उद्धव ठाकरे पहले ही बागी विधायकों को अपनी तरफ से अल्टीमेटम दे चुके हैं. जिसमें उन्होंने 24 घंटे के भीतर वापसी की बात कही थी.
इसी बीच शिंदे के नए गुट बनाने की बात सामने आई. हालांकि नियमों के हिसाब से पहले अलग गुट को मान्यता मिलनी जरूरी है. उसके बाद पार्टी के नाम और मान्यता के लिए चुनाव आयोग तक जाना होगा. ये सब करने के बाद ही नई पार्टी का गठन किया जा सकता है. बागी विधायक दीपक केसरकर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि, हमें पहले मान्यता मिले फिर मुंबई आएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए उनकी तरफ से डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखी गई है.
ये भी पढ़ें -
Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?