Maharashtra Political Crisis Highlights: अजित पवार बोले- शरद पवार ही NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, हमें ज्यादातर विधायकों का समर्थन
Maharashtra Crisis Highlights: एनसीपी ने शपथ लेने वाले विधायकों पर एक्शन लेते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है. महाराष्ट्र संकट से जुड़ा हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़ते रहिए.
LIVE
Background
Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. राजनीति के धुरंधर अजित पवार अपने चाचा शरद पवार का साथ छोड़ महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ आठ और विधायकों ने भी मंत्री पद शपथ ली.
NCP से बगावत के बाद अजित पवार ने कहा- 'अगर एनसीपी शिवसेना के साथ जा सकती है तो बीजेपी के साथ क्यों नहीं, विकास के लिए शिंदे सरकार में शामिल हुए. विपक्ष में कोई एक ऐसा नहीं है जो देश के भविष्य के बारे में सोचकर देश के लिए काम कर रहा हो. आने वाले दिनों में कई और चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीते 9 सालों में देश अच्छे से चलाया जा रहा है. मोदी जी को हराने के लिए विपक्षी दल साथ में आए हैं लेकिन वह मोदी जी को हराने में असमर्थ हैं.'
अजित के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने पर समर्थकों में जश्न
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार के समर्थकों ने उनके महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बारामती में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. बारामती के विधायक अजित पवार के समर्थक रविराज तावड़े ने कहा, “हम अजित दादा के साथ हैं. वह जो भी निर्णय लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे.”
उन्होंने दावा किया कि बारामती के अधिकांश युवा और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग अजित पवार के साथ हैं. मालेगांव चीनी सहकारी मिल के निदेशक और राकांपा की पुणे जिले की युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष योगेश जगताप ने कहा, “अजित पवार का मतलब विकास की राजनीति है. उन्होंने बारामती का विकास करते हुए पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाया है.”
Maharashtra NCP Crisis Live: कल मुंबई में कांग्रेस की अहम बैठक
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एच के पाटिल कल मुंबई पहुंचेंगे और सभी कांग्रेस विधायकों की बैठक लेंगे. कांग्रेस नए सीएलपी नेता के नाम पर चर्चा कर सकती है और एलओपी पर दावा करने का निर्णय नेतृत्व बाद में एनसीपी के घटनाक्रम को देखने के बाद ले सकता है.
Maharashtra NCP Crisis Live: शरद पवार ने एसआर कोहली को भी पार्टी से निकाला
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने नोटिस जारी कर कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते एसआर कोहली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बाहर करता हूं.
Maharashtra NCP Crisis Live: एनसीपी ने सोनिया दूहन को बनाया प्रभारी
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि एनसीपी के पदाधिकारियों और जनता को सूचित किया जाता है कि आज से सोनिया दूहन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नई दिल्ली केंद्रीय कार्यालय की प्रभारी होंगी.
Maharashtra NCP Crisis Live: शरद पावर मेरे आदरणीय नेता- प्रफुल्ल पटेल
एबीपी से बात करते हुए एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जयंत पाटिल का चुनाव संविधान के हिसाब से होना चाहिए. शरद पावर मेरे आदरणीय नेता हैं. शरद पवार से बहुत कुछ सीखा है. विपक्ष आज के समय में बिखरा हुआ है, चाहे बिहार की बात हो. देश को एक मजबूत सरकार चाहिए. इतिहास गवाह है इमरेंसी के बाद जो सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाई. पहले की कांग्रेस और आज की कांग्रेस में बहुत अंतर है.
Maharashtra NCP Crisis Live: राज्य मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार- सीएम शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अजि त पवार ने कहा है कि वह विकास के एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं. राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा.