Maharashtra Political Crisis Highlights: अजित पवार बोले- शरद पवार ही NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, हमें ज्यादातर विधायकों का समर्थन
Maharashtra Crisis Highlights: एनसीपी ने शपथ लेने वाले विधायकों पर एक्शन लेते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है. महाराष्ट्र संकट से जुड़ा हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़ते रहिए.
कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एच के पाटिल कल मुंबई पहुंचेंगे और सभी कांग्रेस विधायकों की बैठक लेंगे. कांग्रेस नए सीएलपी नेता के नाम पर चर्चा कर सकती है और एलओपी पर दावा करने का निर्णय नेतृत्व बाद में एनसीपी के घटनाक्रम को देखने के बाद ले सकता है.
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने नोटिस जारी कर कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते एसआर कोहली को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से बाहर करता हूं.
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि एनसीपी के पदाधिकारियों और जनता को सूचित किया जाता है कि आज से सोनिया दूहन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, नई दिल्ली केंद्रीय कार्यालय की प्रभारी होंगी.
एबीपी से बात करते हुए एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जयंत पाटिल का चुनाव संविधान के हिसाब से होना चाहिए. शरद पावर मेरे आदरणीय नेता हैं. शरद पवार से बहुत कुछ सीखा है. विपक्ष आज के समय में बिखरा हुआ है, चाहे बिहार की बात हो. देश को एक मजबूत सरकार चाहिए. इतिहास गवाह है इमरेंसी के बाद जो सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाई. पहले की कांग्रेस और आज की कांग्रेस में बहुत अंतर है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अजि त पवार ने कहा है कि वह विकास के एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं. राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा.
कल 11 बजे विधान भवन में कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि कल सुबह 11 बजे कांग्रेस पार्टी के सभी विधानसभा/विधान परिषद सदस्यों की एक बैठक कांग्रेस कार्यालय, मुंबई में बुलाई गई है.
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर कांग्रेस का दावा जायज है, क्योंकि उसके पास राज्य में विपक्षी खेमे में सबसे ज्यादा सीट हैं.
महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य और एनसीपी नेता अमोल मितकारी ने कहा कि एनसीपी के 40 विधायकों का समर्थन मिलने के बाद ही ये गठबंधन हुआ है. कुछ विधायक अभी तटस्थ भूमिका में हैं.
सांसद संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट) ने कहा कि जहां-जहां भाजपा पार्टी तोड़ सकती है, 2024 तक तोड़ने की कोशिश करेगी. ED, CBI, IT, ताकत का खेल चल रहा है. शरद पवार हमेशा लोगों के बीच रहने वाले नेता हैं, 2-4 लोग तोड़ने से पार्टी नहीं टूटती.
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि हमारे 9 विधायकों पर कार्रवाई की गई है. इस संदर्भ में, हमने जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड को अयोग्य घोषित करने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को एक आवेदन भेजा है.
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पार्टी बहुत अच्छी तरह से चलेगी, फ़िक्र मत करो. अजित पवार ने नए गठबंधन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा, शिंदे के साथ मिलकर 'महायुति' बनाएंगे.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है. हमने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है.
NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमारी उनको (शरद पवार) हाथ जोड़कर विनती है कि पार्टी के बहुसंख्यक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा का वे आदर करें. उनका आशीर्वाद हम पर और पार्टी पर हमेशा बना रहे.
एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार का कहना है कि हमने महाराष्ट्र की भलाई के लिए यह फैसला लिया है. यह पूछे जाने पर कि अब एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, अजित पवार ने कहा कि क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
सुनील तटकरे (अजित पवार गुट) ने कहा कि मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करूंगा. मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है. मैंने सभी विधायकों और जिला परिषद नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है.
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अनिल भाईदास पाटिल को महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी का मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) नियुक्त किया गया.
अजित पवार गुट की तरफ से सुनील तटकरे को राष्टवादी कांग्रेस पार्टी का महाराष्ट्र अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है. अजित पवार गुट ने कहा कि जयंत पाटिल को राष्टवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से निकाला जा रहा है. NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सुनील तटकरे को पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करने का अधिकार होगा.
प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को शरद पवार ने NCP से हटा दिया है. शरद पवार ने कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं.
अजित पवार की बगावत के बाद जयंत पाटिल ने नए मुंबई अध्यक्ष की नियुक्ति की है. उन्होंने राखी जाधव को मुंबई अध्यक्ष बनाया है. इससे पहले नवाब मलिक मुंबई के अध्यक्ष थे और उनके बाद दो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे. नरेंद्र राणे जो मुंबई के कार्यकारी अध्यक्ष थे वह अजित पवार के साथ चले गए हैं. अब राखी जाधव को मुंबई की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि शरद पवार पर को असर नहीं पड़ने वाला है. शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं. उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे.
एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने पार्टी प्रमुख शरद पवार को पत्र लिखकर सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को अयोग्य ठहराने की मांग की है.
अजित पवार के साथ बगावत करने वाले विधायक ने यू-टर्न ले लिया है. अजित पवार के समर्थक विधायक दिलीप मोहिते पाटिल ने सोमवार को दावा किया कि अजित पवार ने बिना बताए कल विधायकों के हस्ताक्षर लिए थे. हम उनके इस कदम से सहमत नहीं हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वहां (अजित पवार) खेमे से कई लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि उनकी विचारधारा एनसीपी से अलग नहीं है और वे अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला लेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को उन विधायकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने का अधिकार है, जिन्होंने कल महाराष्ट्र कैबिनेट में शपथ ली. मेरे पास पहले विधायकों के जाने के 2-3 पुराने अनुभव हैं. आगे नतीजे अच्छे होंगे.
शपथ लेने वाले एनसीपी विधायकों को जयंत पाटिल ने पार्टी से बर्खास्त किया. पार्टी के प्रतीकों को इस्तेमाल करने से मना किया और कहा कि ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शरद पवार ने कहा कि राज्य में हमारा संगठन मजबूत है. अजित पवार का फैसला उनका निजी फैसला है. उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है. हम लोग संघर्ष करेंगे. हम फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे. लोगों का समर्थन हम लोगों के साथ है. जनता का प्यार बना रहा तो पूरी तस्वीर बदल देंगे. एनसीपी हमारे साथ है. सत्ता का मिस्यूज हो रहा है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज NCP अध्यक्ष शरद पवार से बात की और उन्हें अपना समर्थन दिया.
एनसीपी दफ्तर में पार्टी के प्रमुख नेताओं की मीटिंग शुरू हो गई है. जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले और एकनाथ खडसे बैठक में मौजूद हैं. जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है विधायक फिर से पार्टी में आएंगे. अजित पवार का दावा झूठा है. 5 जुलाई को होने जा रही बैठक में विधायकों की संख्या स्पष्ट हो जाएगी.
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच करीब 20 मिनट मीटिंग चली. राहुल नार्वेकर अब देवेंद्र फडणवीस के बंगले से बाहर निकल गए.
एकनाथ शिंदे सरकार में 9 नए विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद अब कल (4 जुलाई) महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हो सकती है. ये बैठक मंत्रालय में होगी.
अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी एक्शन मोड में है. एक ओर जहां पार्टी ने चुनाव आयोग को लेटर भेजा गया है, वहीं शरद पवार के साथ मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एक शपथ पत्र भरवाया जाएगा. ताकि ऑन पेपर यह साबित हो के एनसीपी के नेता और विधायक उनके साथ खड़े हैं. यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे हैं.
पार्टी में बगावत के बाद NCP ने अजित पवार के साथ गए सभी विधायकों को 5 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है. 5 जुलाई तक जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले इंतजार करेंगे. 5 जुलाई की बैठक के बाद यह तय किया जाएगा कि नोटिस किसे भेजना है. सभी विधायकों को 5 जुलाई का अल्टीमेटम है.
एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा, "पार्टी को आगे ले जाने का शुरुआत आज से शरद पवार जी ने की है. जिस तरह का वातावरण उस पर पवार साहेब बात कर रहे है पार्टी को देशभर में आगे ले जाने का काम पवार साहेब कर रहे है. "
शरद पवार ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, समाज में खाई पैदा की जा रही है. आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ.
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र में NCP के टूटने के बाद हलचल बढ़ गई है. शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले से मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव ने फोन पर बात की. सुप्रिया सुले और डिंपल यादव सांसद के साथ-साथ अच्छे दोस्त हैं.
5 जुलाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के लोक प्रतिनिधि और पदाधिकारियों की बड़ी बैठक है. अजित पवार समर्थक उस बैठक में शामिल होंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा, "विपक्ष के नेता को मान्यता विधानसभा प्रमुख द्वारा दी जाती है. कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी नियमों और विनियमों पर विचार किया जाएगा. मुझे अजित पवार के समर्थन में विधायकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है."
संजय राउत और एनसीपी पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा, "संजय राउत पागल हो गए हैं. 2024 तक एकनाथ शिदें सीएम रहेंगे. अगले चुनाव तक एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री रहेंगे. विपक्ष एक नहीं हो पाएगा. चुनाव आते ही महाविकास अघाड़ी के और नेता बीजेपी में शामिल होंगे. पवार साहेब के लिये आसान नहीं है पार्टी को खड़ा करना."
महाराष्ट्र की राजनीति पर पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, 'शरद पवार अपनी बेटी को राजनीति में लाना चाहते थे. इस कारण पार्टी के पुराने दिग्गज नेता और अजित पवार नाराज थे और वो NDA में शामिल हो गए. इसी तरह पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी अपने भतीजे को राजनीति में लाना चाहती हैं. TMC के सभी दिग्गज नेता जिन्होंने अपने हाथों से पार्टी को खड़ा किया वो नाराज हैं. इस पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी हारेगी और ठीक उसी प्रकार की (महाराष्ट्र की राजनीति) चीजें पश्चिम बंगाल में होंगी.'
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने सीधा हमला करते हुए बोला है कि अजित पवार ग़द्दार हैं. उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस ऐसा मानती है कि शरद पवार जो कह रहे हैं वो ही सही है. मोदी की सरकार और BJP बार बार पैसे से नेताओं को खरीद रही है. विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. ऐसा मुंबई और महाराष्ट्र में तो संभव हुआ है लेकिन देश पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. हम शरद पवार के ही साथ है.
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सरकारी निवास स्थान देवगिरी पर उनके समर्थित नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. अब तक हसन मुश्रीफ अनिल पाटिल पहुंचे हैं, संजय बनसोडे पहुंचे हैं.
महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर सांसद संजय राउत ने कहा, बीजेपी ने शिवसेना को तोड़ दिया है, कल NCP को तोड़ दिया. कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं. मगर इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा. महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं. आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने वाला है, एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है. अजित पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर के बाद आज अजित पवार के घर बड़ी बैठक है. शिंदे सरकार में शामिल हुए NCP के मंत्रियों के साथ मंथन करेंगे.
अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. महाराष्ट्र के सतारा में रैली के लिए पुणे से रवाना हो गए हैं. 5 जुलाई को पार्टी नेताओं की बैठक भी बुलाई है.
बैकग्राउंड
Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. राजनीति के धुरंधर अजित पवार अपने चाचा शरद पवार का साथ छोड़ महाराष्ट्र की बीजेपी-शिंदे गठबंधन वाली सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ आठ और विधायकों ने भी मंत्री पद शपथ ली.
NCP से बगावत के बाद अजित पवार ने कहा- 'अगर एनसीपी शिवसेना के साथ जा सकती है तो बीजेपी के साथ क्यों नहीं, विकास के लिए शिंदे सरकार में शामिल हुए. विपक्ष में कोई एक ऐसा नहीं है जो देश के भविष्य के बारे में सोचकर देश के लिए काम कर रहा हो. आने वाले दिनों में कई और चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीते 9 सालों में देश अच्छे से चलाया जा रहा है. मोदी जी को हराने के लिए विपक्षी दल साथ में आए हैं लेकिन वह मोदी जी को हराने में असमर्थ हैं.'
अजित के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने पर समर्थकों में जश्न
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार के समर्थकों ने उनके महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल होने और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बारामती में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. बारामती के विधायक अजित पवार के समर्थक रविराज तावड़े ने कहा, “हम अजित दादा के साथ हैं. वह जो भी निर्णय लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे.”
उन्होंने दावा किया कि बारामती के अधिकांश युवा और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग अजित पवार के साथ हैं. मालेगांव चीनी सहकारी मिल के निदेशक और राकांपा की पुणे जिले की युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष योगेश जगताप ने कहा, “अजित पवार का मतलब विकास की राजनीति है. उन्होंने बारामती का विकास करते हुए पार्टी के आम कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाया है.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -