NCP Crisis Highlights: अजित पवार ने चाचा को एनसीपी के अध्यक्ष पद से हटाया, शरद पवार ने दिल्ली में बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
Maharashtra Sharad Pawar Vs Ajit Pawar Updates: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच अजित पवार और शरद पवार, दोनों गुटों ने खुद को असली एनसीपी बताया है.
LIVE
Background
Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अजित पवार की बगावत के बाद अब सीनियर और जूनियर पवार के बीच पार्टी पर कब्जे की जंग चल रही है. बगावत के तीसरे दिन मंगलवार (4 जुलाई) को महाराष्ट्र में दिनभर बैठकों का दौर चला. वहीं, डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी के उनके सहयोगी मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार कैबिनेट बैठक में शामिल हुए.
बैठक के बाद अजित पवार ने कहा कि कुछ भी नया नहीं था. हमने और मुख्यमंत्री शिंदे ने कैबिनेट में पहले ही एक साथ काम किया है. हमारे पास कैबिनेट का अनुभव है. उनमें से ज्यादातर उस कैबिनेट में मंत्री थे. विभागों के बंटवारे पर अजित पवार ने कहा, इसका फैसला मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लेंगे. उन्होंने दावा किया कि एनसीपी के ज्यादातर विधायक उनके साथ हैं.
इसके साथ ही मंगलवार को अजित पवार ने मुंबई में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया. महाराष्ट्र सरकार के दफ्तर के पास स्थित पार्टी के इस नए ऑफिस में अजित पवार ने सुनील तटकरे को एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पद का कार्यभार भी सौंपा.
मंगलवार को महाराष्ट्र विधान भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एचके पाटिल भी शामिल हुए. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर भी चर्चा हुई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ये स्पष्ट है कि जिस दल के सबसे ज्यादा विधायक होंगे, विपक्ष के नेता का पद भी उसी के पास होगा. हम इस बारे में शरद पवार से चर्चा करेंगे.
बैठक के बाद नाना पटोले और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की. पटोले ने बताया कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ हम महाराष्ट्र दौरे की योजना बना रहे हैं.
आज 5 जुलाई को डिप्टी सीएम अजित पवार ने एनसीपी के सभी सांसदों, विधायकों, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है. वहीं, दूसरी तरफ शरद पवार ने भी पार्टी के सभी सदस्यों को 5 जुलाई को ही वाई वी चह्वाण सेंटर में बुलाया है. शरद पवार की बैठक के लिए पार्टी के मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) जितेंद्र आव्हाड ने व्हिप जारी किया है, जिसमें सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा है. अजित पवार ने भी बुधवार की बैठक के लिए व्हिप जारी किया है.
Maharashtra NCP Crisis Live: शिवसेना विधायकों में कोई नाराजगी नहीं- शिंदे गुट
वर्षा बंगले में एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना नेताओं की बैठक खत्म होने के बाद महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लोकसभा के आगामी सत्र, महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र, को लेकर बैठक हुई. अजित पवार के सरकार में आने पर उन्होंने कहा कि कहीं भी हमारे विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है. हम सभी को एकनाथ शिंदे पर भरोसा है. उनके (एकनाथ शिंदे का) इस्तीफे की बात अफवाह है. सभी सांसदों और विधायकों के चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में होंगे.
Maharashtra NCP Crisis Live: एकनाथ शिंदे ही राज्य के मुख्यमंत्री रहेंगे- बीजेपी अध्यक्ष
Maharashtra NCP Crisis Live: निर्दलीय विधायक भूयार गए अजित पवार के खेमे में
निर्दलीय विधायक भूयार ने पलटी मार ली है और अजित पवार खेमे में चले गए हैं. भूयार बुधवार दोपहर को शरद पवार के साथ बैठक में मौजूद थे.
Maharashtra NCP Crisis Live: शरद पवार ने दिल्ली में बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कल दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.
Maharashtra NCP Crisis Live: अजित पवार गुट ने क्या कहा?
अजित पवार की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि जयंत पाटिल (शरद पवार गुट) ने महाराष्ट्र एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी कथित क्षमता में अजित पवार और मंत्री पद की शपथ लेने वाले अन्य सदस्यों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है. यह भी पता चला है कि जितेन्द्र अव्हाड को विपक्ष का नेता और मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. हमारे चीफ व्हिप अनिल भाईदास पाटिल की ओर से जयंत पाटिल और जीतेन्द्र अव्हाड के खिलाफ भी अयोग्यता याचिकाएं दायर की गई हैं.