Exclusive: 'महाराष्ट्र में हमपर हमले का खतरा', abp से बातचीत में बोले बागी MLA दीपक केसरकर, कहा- PM मोदी के दिल में 'मातोश्री' के लिए खास जगह
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि पीएम मोदी के दिल में मातोश्री के लिए खास जगह है. उद्धव ठाकरे को बीजेपी के साथ ही सरकार बनानी चाहिए थी.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चले रहे सियासी संकट के बीच शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायक दीपक केसरकर (MLA Deepak Kesarkar) ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए और मौजूदा स्थिति के बारे में बताया. बीजेपी के साथ सरकार बनाने पर उन्होंने कहा कि अब एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को फैसला लेना है कि किसके साथ सरकार बनानी है. मैंने शिंदे को सलाह दी है कि बीजेपी (BJP) के साथ सरकार बना लेनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) के दिल में 'मातोश्री' (Matoshree) के लिए खास जगह है. अगर उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाते तो महाराष्ट्र में तरक्की का स्तर कुछ और ही होता. पीएम मोदी के बालासाहेब ठाकरे के साथ अच्छे संबंध थे. उद्धव ठाकरे को चुनाव के बाद बीजेपी के साथ ही सरकार बनानी चाहिए थी, अब उन्हें हार मान लेनी चाहिए.
एकनाथ शिंदे की बीजेपी से मुलाकात पर क्या बोले केसरकर?
उनसे सवाल किया गया कि चर्चा हो रही है कि एकनाथ शिंदे ने बीजेपी नेता व पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है तो इसपर दीपक केसरकर ने कहा कि रात को डिनर हमने साथ में किया था उसके बाद मैं अपने कमरे में चला गया. उसके बाद अगर वो कहीं गए तो पता नहीं. मुलाकात की होगी तो राजनीतिक मुलाकात होगी. सुबह मैं नीचे गया तो वो मुझे नीचे ही मिले. वो हमारे नेता हैं, मैं उनसे ये तो नहीं पूछ सकता कि आप रात को किसी से मिले थे क्या? मैं उनसे क्या सवाल पूछ सकता हूं, बस विनती कर सकता हूं. वो एक अच्छे इंसान हैं. दिन में वो बाहर गए थे एक वकील से मिलने के लिए.
क्या है आगे की तैयारी?
उन्होंने आगे की तैयारी के सवाल पर कहा कि अभी गुवाहाटी में हम 50 लोग हैं. फ्लोर पर अविश्वास प्रस्ताव आएगा तो उसमें वोट करेंगे. इसके बाद नई सरकार भी बनानी है तो ये पूरी प्रक्रिया है जो अभी चल रही है. गुवाहाटी से वापसी के सवाल पर दीपक केसरकर ने कहा कि सरकार को लेकर फैसला लेने की जब नौबत आती है तो उस वक्त वहां पर होना जरूरी है.
खुद पर हमले का खतरा जताया
महाराष्ट्र में शिवसैनिकों के प्रदर्शन और खुद पर हमले का खतरा जताते हुए दीपक केसरकर ने कहा कि हिंसा का समर्थन मैं कभी नहीं कर सकता. जिसको जो करना है करने दीजिए एक दिन गुस्सा ठंडा हो जाता है. अभी लोग गुस्से में हैं ऐसे में जाना ठीक नहीं. जब दिमाग से गुस्सा निकल जाता है तब इंसान ठीक से सोच पाता है कि मैंने ऐसा क्यों किया? किसके लिए किसके कहने पर किया? हम ना हिंसा का समर्थन अब करते हैं ना बाद में करेंगे. विधायकों के पोस्टर फाड़ना और दफ्तर पर हमला करना ठीक नहीं है. हम पर कोई पत्थर फेंकता है तो हम फूल देते हैं.
डिप्टी स्पीकर बुलाएंगे तो जरूर जाएंगे
वापसी के सवाल पर विधायक दीपक केसरकर (MLA Deepak Kesarkar) ने कहा कि जब भी हमें डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) बुलाएंगे कि आपका गुट बन रहा है आप यहां आइए, तभी हम लोग आइए. हमें बुलाने पर हम अपने हस्ताक्षर दिखाने जाएंगे. वो हमें दो तिहाई बहुमत साबित करने के लिए बुलाएंगे तो हम साबित करने के लिए आएंगे. उन्होंने इस दौरान फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप को नकार दिया और इसे राजनीतिक हथकंडा बताया.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Politics Crisis: 'एकनाथ शिंदे को पद से नहीं हटाया गया', जानिए शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जुड़ी बड़ी बातें