Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच गुरुवार को शिवसेना (Shiv Sena) के तीन और कुल पांच विधायक (MLA) गुवाहाटी (Guwahati) के उस होटल में पहुंचे जहां एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में बागी विधायक ठहरे हुए हैं. एकनाथ शिंदे ने होटल पहुंचने पर महाराष्ट्र शिवसेना विधायक दादाजी भुसे (Dadaji Bhuse), विधायक संजय राठौड़ (Sanjay Rathod), एमएलसी रवींद्र फाटक (Ravindra Phatak), निर्दलीय विधायक किशोर जोर्गेवार (Kishor Jorgewar) और गीता जैन (Geeta Jain) का जोरदार स्वागत भी किया.


अब कुल विधायकों की बात करें तो इस वक्त शिंदे के साथ होटल में 46 विधायक मौजूद हैं जिनमें से 37 शिवसेना के हैं और 9 विधायक निर्दलीय हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो शिवसेना के तीन विधायक और पांच निर्दलीय आज रात गुजरात के सूरत पहुंच रहे हैं. जिसके बाद ये सब भी गुवाहाटी जा सकते हैं. 


शिंदे गुट की तरफ से फिर भेजी गई चिट्ठी


इसके साथ-साथ एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से महाराष्ट्र के राज्यपाल, महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और विधानसभा के सेक्रेटरी को गुरुवार को चिट्ठी भेजी गई है. इसमें शिवसेना के 37 विधायकों के हस्ताक्षर हैं. जिसमें एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता बताया गया है जो 2019 में चुने गये थे और कहा गया कि अब भी वो हमारे विधायक दल के नेता हैं. आम सहमति से भरत गोगावले को चीफ व्हिप नियुक्त किया गया है और सुनील प्रभु की चीफ व्हिप के पद पर नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है. ऐसी ही चिट्ठी शिंदे गुट ने 21 जून को भी लिखी थी जिसमें 34 विधायकों के हस्ताक्षर थे.


शिवसेना ने खेला बड़ा दांव


उधर होटल में शिंदे के साथ विधायकों की संख्या बढ़ती देख शिवसेना ने भी बड़ा दांव खेला है. शिवसेना के अंदर उठी इस लड़ाई ने अब कानूनी रूप भी ले लिया है. शिवसेना ने एकनाथ शिंदे समेत 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखी है. शिवसेना के विधायक दल के नवनियुक्त नेता अजय चौधरी ने उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उन विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जो पार्टी द्वारा व्हिप जारी कर बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुए थे. 


शिंदे समेत इन 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग


शिवसेना द्वारा जिन 12 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है उनके नाम हैं- एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार, संदीपान भुमरे, प्रकाश सुर्वे, तानाजी सावंत, महेश शिंदे, अनिल बाबर, यामिनी जाधव, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, बालाजी किणीकर और लता सोनावणे. 


एकनाथ शिंदे ने भी किया पलटवार


वहीं शिवसेना (Shiv Sena) के इस कदम पर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि 12 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की याचिका देकर आप हमें डरा नहीं सकते. क्योंकि हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के असली शिव सैनिक हैं. आप किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? हम आपके निर्माण और कानून को भी जानते हैं. व्हिप विधानसभा कार्य के लिए है, बैठकों के लिए नहीं. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं. 


ये भी पढ़ें- 


प्यादे से ही 'बादशाह' को गिराने की चाल चल रहे हैं एकनाथ शिंदे! सत्ता के खेल को बयां कर रही है ये तस्वीर


NIA Chief: केंद्र सरकार ने IPS दिनकर गुप्ता को NIA का DG किया नियुक्त, पंजाब के पूर्व DGP हैं गुप्ता