(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: नाना पटोले बोले- सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे की हुई बातचीत, कांग्रेस की भूमिका को लेकर कही ये बात
Nana Patole on Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि 16 बागी विधायकों को जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया. अगर वो आते हैं तो उन्हें डिसक्वालीफाई नहीं किया जाएगा
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत की थी. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष खुद नाना पटोले (Nana Patole) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि कल सोनिया गांधी ने हमारी भूमिका स्पष्ट कर दी है कि हम महाविकास अघाड़ी सरकार (MVA Govt) के साथ हैं और आप डरिए मत हम आपके साथ हैं. ये भूमिका उन्होंने शनिवार को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से बात करके बताई है. एबीपी न्यूज से बातचीत में नाना पटोले ने दावा किया कि कांग्रेस (Congress) उद्धव ठाकरे के साथ है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि 16 बागी विधायकों को जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया गया है. अगर वो आते हैं तो उन्हें डिसक्वालीफाई नहीं किया जाएगा, उनकी बातें सुनीं जाएंगी और बाद में फैसला लिया जाएगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं करते हैं तो स्पीकर के पास अधिकार है कि वो उन्हें डिसक्वालीफाई कर सकते हैं.
ईडी और सीबीआई का डर?
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने आगे कहा कि बाहर से स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव देना और हाउस में आकर प्रस्ताव देना अलग है. स्पीकर पर हाउस चलते समय अविश्वास प्रस्ताव आप ला सकते हैं, अभी ऐसे नहीं ला सकते. तब हाउस चलेगा उस समय यह अधिकार होता है. ऐसे में यह कानूनी लड़ाई है जो हाउस में चलनी चाहिए लेकिन ये बाहर से की जा रही है. पिछली बार सरकार बनने में 35 दिन से ज्यादा का वक्त लग गया था अब जो कुछ माहौल है, क्या लगता है कितने दिन और लगेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाकर पूरे देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है.
नाना पटोले का बीजेपी पर आरोप
नाना पटोले ने आरोप लगाया कि लोगों की मैंडेट से चुनकर आई मध्य प्रदेश, कर्नाटक और बाकी जगह पर भी बीजेपी के लोगों ने इसी आधार पर सत्ता गिराई और उसके बाद इन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा करने की कोशिश की, वहां पर भी एकनाथ शिंदे खड़े किए गए और वहां ये लोग हार गए. लेकिन मैं आपके माध्यम से बताना चाहता हूं पूरे देश में औरंगजेब की सल्तनत बन चुकी थी और आखिर में उसे महाराष्ट्र में तिरछी आंखे दिखाई तो सल्तनत हिलने लगी. केंद्र की मोदी सरकार महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रही है.
'महाराष्ट्र में शिवसेना को खत्म करना चाहती है बीजेपी'
बीजेपी का कहना है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है, यह शिवसेना का आंतरिक मामला है?
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने देखा कि रात के अंधेरे में कौन वडोदरा में कौन किससे मिला और क्या हुआ है. कैसे जेट फ्लाइट से गए ये सब मीडिया के माध्यम से देख रहे हैं. बिल्ली जब दूध पीती है तो आंख मूंदकर दूध पीती है और उसी रोल में आज बीजेपी काम कर रही है. देश की जनता इतनी अज्ञानी नहीं है. जनता को सब पता है. बीजेपी महाराष्ट्र से शिवसेना को खत्म करना चाहती है और यह पूरी साजिश उसी चीज के लिए है.
केंद्रीय बलों का इस्तेमाल क्यों?
शिवसेना (Shiv Sena) के कई बागियों के घरों पर हमले के सवाल पर नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि गुवाहाटी में भी केंद्रीय सुरक्षा बल का इंतजाम किया जा रहा है वहां पर भी बीजेपी सरकार है. वहां पर असम की पुलिस सुरक्षा दे सकती है लेकिन केंद्रीय बल का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सुन रहे हैं कि राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra Crisis: शिवसेना पर दावा पेश करना एकनाथ शिंदे के लिए आसान नहीं! जानें क्या कहता है नियम
Maharashtra Politics: बागी विधायकों को संजय राउत की चेतावनी- 'शिवसैनिकों को सिर्फ इशारे का इंतजार'