NCP Political Crisis: महाराष्ट्र् की राजनीति में उठे सियासी भूचाल को लेकर मंगलवार (4 जुलाई) को भी काफी हलचल रही. अजित पवार (Ajit Pawar) की बगावत के बाद शुरू हुए राजनीतिक घमासान को लेकर दिनभर बैठकों का दौर चला. कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात कर उनके प्रति अपना समर्थन भी जताया. जानिए इस सियासी घटनाक्रम से जुड़ी बड़ी बातें. 


1. डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी के उनके सहयोगी मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार कैबिनेट बैठक में शामिल हुए. इस बैठक के बाद अजित पवार ने कहा कि ऐसा कुछ भी नया नहीं था. हमने और मुख्यमंत्री शिंदे ने कैबिनेट में पहले भी एक साथ काम किया है. हमारे पास कैबिनेट का अनुभव है. उनमें से ज्यादातर उस कैबिनेट में मंत्री थे.


2. अजित पवार ने कहा कि विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे फैसला लेंगे. सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक में चर्चा हुई है. जल्द ही विभागों के बंटवारे का फैसला होगा. एनसीपी ने वित्त विभाग की माग नहीं की है. उन्होंने कहा कि सभी काम ठीक से चल रहे हैं. आपको बिल्कुल चिंता नहीं करनी चाहिए. एनसीपी के ज्यादा विधायक मेरे साथ हैं. 


3. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई में पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन भी किया. एनसीपी के नए दफ्तर में अजित पवार ने सुनील तटकरे को महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा. अजित पवार ने अपने ऑफिस में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की फोटो भी लगाई है.  


4. इसपर शरद पवार ने कहा कि मैं जिस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं, केवल वह पार्टी ही मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है. पवार ने कहा कि उनके जीवनकाल में यह उनका अधिकार है कि वह फैसला करें कि किसे उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करना चाहिए. जिन्होंने मेरी विचारधारा को धोखा दिया और जिनके साथ मेरे वैचारिक मतभेद हैं, वे मेरी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर सकते. शरद पवार बुधवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 6 जुलाई को दिल्ली में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है.


5. मंगलवार को कांग्रेस के महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी एचके पाटिल की मौजूदगी में महाराष्ट्र विधान भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि विपक्ष का नेता उस पार्टी से होगा जिसके पास सबसे ज्यादा विधायक होंगे. हम (एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट) बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे. एमवीए एक साथ है और राज्य के लोग हमारे साथ हैं.


6. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और पार्टी के अन्य नेताओं ने शरद पवार से भी मुलाकात की. इस बैठक के बाद नाना पटोले ने कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ हम महाराष्ट्र दौरे की योजना बना रहे हैं. शरद पवार इस बारे में उद्धव ठाकरे से बात करेंगे. लोकशाही व्यवस्था को खत्म करने वाली बीजेपी को जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए हम योजना बना रहे हैं और इसके लिए हम यह दौरा करेंगे. 


7. नाना पटोले ने कहा कि एनसीपी की कल बैठक है, बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष पर चर्चा होगी. जिस तरह से बीजेपी ने एनसीपी के विधायक दल को तोड़ने की साजिश रची उसकी कांग्रेस निंदा करती है. एमवीए एकजुट है और बीजेपी को हराएगी. 


8. शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास मातोश्री पर भी अहम बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सहित पूरे देश में जो उथल पुथल चल रही है हमने उस पर भी आज बैठक में चर्चा की है. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना एमवीए के बैनर में साथ हैं. शरद पवार अकेले नहीं हैं हम सब उनके साथ हैं. बीजेपी किस तरह की राजनीति कर रही है और हम इस संकट के बीच कैसे आगे बढ़ सकते हैं, इस पर चर्चा हुई. मैं अपनी बात पर कायम हूं. महाराष्ट्र को एक महीने के अंदर नया सीएम मिलेगा.


9. डिप्टी सीएम अजित पवार ने सभी एनसीपी सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है. ये बैठक 5 जुलाई को एमईटी बांद्रा में होगी. शरद पवार ने भी पार्टी के सभी सदस्यों को 5 जुलाई को वाईबी चव्हाण में मीटिंग के लिए बुलाया है. शरद पवार गुट की बैठक से पहले पार्टी के चीफ व्हिप जितेंद्र आव्हाड ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. जिसमें उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा है. अजित पवार ने भी बुधवार की मीटिंग के लिए व्हिप जारी किया है.


10. इसी बीच नासिक में पार्टी कार्यालय को लेकर शरद पवार और अजित पवार के समर्थकों के बीच हाथापाई भी हुई. इसके अलावा एनसीपी पुणे शहर कार्य समिति ने एक बैठक की और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया और पार्टी को तोड़ने की कोशिश के लिए बीजेपी की निंदा की. ये प्रस्ताव एनसीपी के वरिष्ठ नेता अंकुश काकड़े ने पेश किया था, जिसका बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने समर्थन किया. 


ये भी पढ़ें- 


UCC Issue: यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन करेगी उद्धव ठाकरे की पार्टी? संजय राउत ने बड़ी बैठक के बाद बताया