Maharashtra Political Crisis: फ्लोर टेस्ट पर बोलीं एनसीपी नेता सुप्रिया सुले, 'मैं कोई ज्योतिष नहीं'
Maharashtra Political Crisis: फ्लोर टेस्टिंग के सवाल पर राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि बड़े भाई के तौर उद्धव जी ने अपील की है.
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) के नोटिस का जवाब देने के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया है. हो सकता है कि उद्धव ठाकरे की MVA सरकार को जल्द ही सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करना पड़े.
इस बीच फ्लोर टेस्टिंग के सवाल पर NCP सांसद सुप्रिया सुले (NCP MP Supriya Sule) ने कहा कि बड़े भाई के तौर उद्धव ठाकरे ने अपील की है. अगर बातचीत नहीं होगी हल कैसे निकलेगा, मैं कोई ज्योतिष नहीं हूं मुझे नही पता कल क्या होगा.
दरअसल सीएम उद्धव ठाकरे ने बागी हुए विधायकों से भावुक अपील की है. उन्होंने विधायकों से पार्टी में शामिल हो जाने को लेकर कहा है कि अभी भी देर नहीं हुई है, इसलिए वे वापस आ जाएं और हमें सबसे पहले मिल बैठकर बात करनी. उद्धव ठाकरे ने आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बागी विधायकों से यह भी कहा कि शिवसेना ने जो आपको मान-सम्मान दिया है वह कहीं और नहीं मिल सकता. हम साथ बैठेंगे तो रास्ता निकलेगा.
अपील में सीएम ने कहा
सीएम उद्धव ठाकरे ने जारी अपील में बागी विधायकों से कहा कि मुझे आपकी चिंता है. आप आज भी दिल से शिवसेना में हैं. अभी भी समय नहीं निकला है. मैं चाहता हूं की आप सभी एक साथ हमारे पास आकर बैठें और बातचीत करें. हम मिलकर शिवसैनिकों और जनता के मन के भ्रम को दूर करेंगे. हम साथ बैठेंगे तो रास्ता भी निकल जाएगा. ठाकरे ने आगे कहा. 'पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में गए विधायकों को लेकर हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. शिवसेना परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं और अगर आप आगे आकर बोलेंगे तो हम कोई रास्ता निकाल लेंगे.
ये भी पढ़ें: