नई दिल्ली: महाराष्ट्र में जारी गतिरोध को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज पहली बार बयान दिया और कहा कि शिवसेना की मांग गलत थी. उन्होंने शिवसेना की तरफ से की गई मुख्यमंत्री पद की मांग पर कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री और मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा कि अगर हमारा गठबंधन जीतता है तो देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे, तब किसी ने आपत्ति नहीं की थी. अब वे नई मांगें लेकर आए हैं जो हमें स्वीकार्य नहीं हैं.
अमित शाह के बयान के बाद शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने तीन ट्वीट किए. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष का नाम तो नहीं लिया लेकिन उन्होंने शायराना अंदाज में हमले किए. उन्होंने कहा, ''हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी ना समझना. जब बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी!''
प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट का भी जवाब दिया. जिसमें एक पत्रकार ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का हिस्सा ट्विटर पर अपलोड किया. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं, ''एक बात बिल्कुल स्पष्ट है, महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति (गठबंधन) की सरकार बनने जा रही है.''
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''तो? समझौतों की शर्त को लेकर एक पब्लिक स्पीच बनाम अपने सहयोगी के साथ गोपनीय समझौता आपकी सफाई नहीं हो सकती.''
बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को सभी 288 सीटों पर चुनाव नतीजों की घोषणा की गई थी. बीजेपी इस चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी. बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की. इस चुनाव में बीजेपी को 17 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा. इस मौके को देखते हुए शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग कर दी. जिसे बीजेपी ने खारिज कर दिया. यही वजह रही कि महाराष्ट्र में अब तक सरकार गठन नहीं हो सका है.
महाराष्ट्र में गतिरोध पर अमित शाह का पहला बयान, कहा- शिवसेना की 50-50 की मांग गलत