Ramdas Athawale on Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की बगावत के कारण महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल घिरे हैं. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) संगठन और सरकार को बचाने की कवायद में जुटे हैं. इस बीच बीजेपी (BJP) और उनके सहयोगियों की नजर भी इस पूरी घटनाक्रम पर बनी हुई है. केंद्रीय मंत्री और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले (Ramdas Athawale) और कई बीजेपी नेताओं ने आज मुंबई में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से उनके आवास पर मुलाकात की.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस से बात की है, उन्होंने कहा कि शिवसेना में अंदरूनी कलह से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने बीच के विवाद को खुद सुलझा लेंगे, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर क्या बोले अठावले?
केंद्रीय मंत्री और भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले और कई बीजेपी नेताओं ने आज मुंबई में देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात की है. रामदास अठावले ने कहा कि हमने सरकार बनाने के बारे में नहीं सोचा है. हम देखेंगे कि आने वाले समय में क्या होता है. शरद पवार, अजीत पवार, उद्धव ठाकरे, संजय राउत के ये कहने के बारे में कि वे बहुमत दिखाएंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इतने सारे विधायक आपको छोड़ चुके हैं. शिवसेना से 37 और 7-8 निर्दलीय विधायक छोड़ चुके हैं तो आप बहुमत को लेकर ऐसा कैसे कह सकते हैं?
क्या उद्धव ठाकरे सरकार का समय पूरा हो गया?
इससे पहले शुक्रवार को रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक (Maharashtra Political Crisis) को लेकर कहा था कि उद्धव ठाकरे का समय पूरा हो गया है. ज्यादातर विधायक एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ जाएंगे और वह बीजेपी के साथ सरकार बनाएंगे. उधर शिवसेना सांसद संजय राउत अपनी पार्टी में बगावत के सवालों पर सलाह देते हुए कहा है कि इस सियासी संकट में देवेंद्र फडणवीस खुद को शामिल न करें. उन्होंने फडणवीस की एनसीपी के साथ 80 घंटे की अल्पकालिक सरकार का भी जिक्र किया.