Maharashtra Political Crisis: ...तो तुरंत लौट जाएंगे मुंबई, abp न्यूज से बातचीत में बागी विधायक का अहम खुलासा, बोले- उद्धव ही हमारे नेता
Rebels MLA Deepak Kesarkar: दीपक केसरकर ने ये भी कहा कि हम एक-डेढ़ साल से बीजेपी से गठबंधन की बात करते आ रहे हैं, क्योंकि बीजेपी हमारी असली सहयोगी है. उन्होंने कहा कि हमें MVA के साथ नहीं जाना.
![Maharashtra Political Crisis: ...तो तुरंत लौट जाएंगे मुंबई, abp न्यूज से बातचीत में बागी विधायक का अहम खुलासा, बोले- उद्धव ही हमारे नेता Maharashtra Political Crisis rebel MLA deepak kesarkar says no problem with uddhav Maharashtra Political Crisis: ...तो तुरंत लौट जाएंगे मुंबई, abp न्यूज से बातचीत में बागी विधायक का अहम खुलासा, बोले- उद्धव ही हमारे नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/01e6b526520e2d89e4a8fa8b7a811e7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Political Crisis Update: शिवसेना (Shiv Sena) के बागी विधायक दीपक केसरकर (Deepak Vasant Kesarkar) ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का कार्यकाल पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) के साथ उद्धव सरकार को सरकार बनानी चाहिए. बागी विधायक ने कहा कि हमारे समूह को रिकोगनाइज करें तो हम तुरंत ही मुबंई लौट जाएंगे. उद्धव को मान लेना चाहिए कि उनके पास संख्या बल नहीं है. उन्हें हार मान लेनी चाहिए.
दीपक केसरकर ने कहा कि फडणवीस के पास भी नंबर नहीं थे तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने एबीपी से बातचीत में कहा कि संजय राउत एक जगह लौटने की बात करते हैं और दूसरी तरफ रास्ते पर आ जाने की बात करते हैं.
बीजेपी से गठबंधन की बात करते आ रहे
दीपक केसरकर ने ये भी कहा कि हम एक-डेढ़ साल से बीजेपी से गठबंधन की बात करते आ रहे हैं, क्योंकि बीजेपी हमारी असली सहयोगी है. उन्होंने कहा कि हमें MVA के साथ नहीं जाना. हम बार-बार बोल रहे हैं कि MVA से तोड़कर आप बीजेपी के साथ सरकार बनाएं.
ये भी पढ़ें- IAF Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू, अब तक इतने छात्रों ने किया रजिस्टर
उद्धव आज भी हमारे नेता
दीपक केसरकर ने कहा कि उद्धव आज भी हमारे नेता हैं, उन्हें बीजेपी से बात करनी चाहिए. शिवसेना ने आपके साथियों के खिलाफ एप्लीकेशन दायर की है? अजय चौधरी को चैलेंज करना चाहिए, जिसको सिर्फ 18 लोग समर्थन देते है. वो 55 लोगों के ग्रुप को चैलेंज कर सकता हैं तो उनको कोर्ट में चैलेंज करना चाहिेए. डिप्टी स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव आया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis LIVE: शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच 2 घंटे चली बैठक, कल फिर मिलेंगे दोनों नेता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)