Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान (Maharashtra) के बीच शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे गुट ने अपने पास 48 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. वहीं गुवाहाटी में फिलहाल शिवसेना के 41 विधायक मौजूद हैं.


दूसरी तरफ गुवाहाटी के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं, उसके बाहर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने आज सुबह जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस (TMC) के असम प्रमुख रिपुन बोरा (Assam chief Ripun bora) ने कर रहे हैं. वहीं विरोध के बीच बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को काबू में रखने की कोशिश की.


 






प्रदर्शनकारियों ने असम की सत्तारूढ़ बीजेपी पर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के लिए शिवसेना के तख्तापलट को सक्षम करने में अपने सभी संसाधनों का निवेश करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. TMC ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने राज्य में भारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कुछ नहीं किया है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण असम के कईं इलाके बाढ़ग्रस्त हो गए हैं. ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों के बढ़ते पानी के कारण आई बाढ़ से 55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. मई से अब तक बाढ़ में 89 लोगों की मौत हो चुकी है.


कमजोर हो रही है उद्धव ठाकरे की शिव सेना


ताजा जानकारी के मुताबिक शिवसेना के कुल 55 विधायकों में से सिर्फ 16 विधायक अब सीएम ठाकरे के खेमे में हैं. ऐसे में पार्टी में खलबली मची हुई है. इस बीच विधायकों के साथ-साथ अब सांसद भी एकनाथ शिंदे के समर्थन में आते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों में मुताबिक 17 सांसद एकनाथ शिंदे के सम्पर्क में हैं. थाने के सांसद राजन विचारे और कल्याण के सांसद श्रिकांत शिंदे गुवाहाटी में मौजूद हैं. वसीम सांसद भावना गवली, पलघर सांसद राजेंद्र गवित, रामटेक सांसद क्रुपाल तुमने ने भी अपना समर्थन दिखाया है.


ये भी पढ़ें:


Presidential Election 2022: विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी पर क्या कुछ कहा? जानिए पूरी खबर


Presidential Election 2022: द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में आए नवीन पटनायक, कहा- 'ओडिशा की बेटी को पार्टी लाइन से हटकर करें वोट'