Maharashtra Political Crisis: संजय राउत का विवादित बयान- जो 40 लोग वहां हैं, उनकी बॉडी यहां आएगी, उनकी आत्मा...
Maharashtra Political Crisis: संजय राउत लगातार बागी गुट के खिलाफ आक्रमक बयान दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा, 'हमने संयम बना रखा है नहीं तो हजारों शिवसैनिक हमारे एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं.'
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बागी विधायकों के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, "जो 40 लोग वहां हैं वे ज़िंदा लाश हैं. ये मुर्दा हैं. उनके शव यहां आएंगे. उनकी आत्मा मरी हुई है. ये 40 लोग जब उतरेंगे तो मन से ज़िंदा नहीं होंगे. उन्हें मालूम है कि ये जो आग लगी है उस से क्या हो सकता है. आकर दिखाएं वे.'' बता दें एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में शिवसेना के बागी गुट ने असम के गुवाहाटी शहर में डेरा डाले हुआ है.
राउत लगातार बागी गुट के खिलाफ बेहद आक्रमक बयान दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा, 'हमने संयम बना रखा है नहीं तो हजारों शिवसैनिक हमारे केवल एक इशारे का इंतजार कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'लोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर भरोसा रखेंगे. कल उद्धव जी ने कहा कि जो लोग बाहर गए हैं वो शिवसेना नाम का इस्तेमाल ना करें और अपने बाप के नाम का इस्तेमाल करें और वोट मांगें.
शिवसेना ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा, "महाराष्ट्र में जो राजनीतिक परिस्थिति बनी हुई है. वो अब सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं है, क़ानूनी लड़ाई भी शुरू हो गई है. पार्टी के कई विधायक असम में रह रहे हैं, उनके खिलाफ हमने क़ानूनी कार्रवाई शुरू की है. लगभग 16 विधायकों को नोटिस भेज दिया गया है."
राज्यपाल ने पुलिस से विधायकों को सुरक्षा देने को कहा
इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल (Governor) भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के डीजीपी को लिख कर कहा है कि जितने भी विधायक हैं (शिंदे कैंप में) उन्हें सुरक्षा दी जाए. बता दें कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को रविवार को मुंबई के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कोश्यारी (80) को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद बुधवार को दक्षिण मुंबई (Mumbai) के एक निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें: