एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Political Crisis: शरद पवार और उद्धव ठाकरे की लंबी बैठक, एकनाथ शिंदे ने ली कानूनी सलाह | 10 बड़ी बातें
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में उठे सियासी तूफान को लेकर शुक्रवार को भी हलचल जारी रही. जानते हैं इस राजनीतिक घटनाक्रम से जुड़ी दिन भर की दस बड़ी बातें...
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में उभरे राजनीतिक संकट को लेकर शुक्रवार को भी काफी हलचल रही. दोनों तरफ से बयानबाजी के साथ-साथ बैठकों का दौर भी जारी रहा. शिवसेना (Shiv Sena) ने जहां 4 और विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर याचिका दी तो वहीं एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने भी आज कानूनी सलाह ली. आज दिन भर और क्या कुछ हुआ जानिए 10 बड़ी बातें.
- मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बड़ा बयान दिया और कहा कि मैं सत्ता का लालची नहीं हूं. जो लोग कहते थे हम मर जाएंगे, लेकिन शिवसेना को कभी नहीं छोड़ेंगे, आज वो भाग गए हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने अपने पास के दो विभाग एकनाथ शिंदे को दिए, लेकिन उनको तो एक नई शिवसेना बनानी है. विधायकों को लेना है तो ले लो, लेकिन जब तक बालासाहेब की जड़ें हैं, शिवसेना का कुछ नहीं हो सकता.
- महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने एमएलए अजय चौधरी को राज्य की विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने के शिवसेना के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इस संबंध में उपाध्यक्ष कार्यालय की ओर से शिवसेना को पत्र भेजा गया.
- शिवसेना ने 4 और विधायकों के खिलाफ सदस्यता रद्द करने का आवेदन किया. इन चारों की सदस्यता रद्द करने के लिए भी वही कारण बताए गए जो पहले की याचिका में 12 विधायकों के खिलाफ बताए गए थे. जिन 4 नए विधायकों के खिलाफ एक्शन की मांग की गई उनमें सदा सरवणकर, प्रकाश आबिटकर, संजय रायमुलकर, रमेश बोरनारे के नाम शामिल हैं. इससे पहले 12 विधायकों के खिलाफ भी ऐसी याचिका दी गई थी जिसके बाद अब तक शिवसेना ने 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग डिप्टी स्पीकर के सामने रखी.
- इसी बीच आज शिवसेना के बागी विधायकों का विरोध भी शुरू हो गया. नासिक में कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर कालिख पोत दी, विधायक मंगेश कुड़ालकर के कार्यालय में शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की, वहीं चांदीवली में शिवसैनिकों ने शिवसेना विधायक दिलीप लांडे के भी बैनर फाड़ दिए.
- एकनाथ शिंदे ने एक दिन पहले दिए उस बयान से यूटर्न ले लिया जिसमें शिंदे ने राष्ट्रीय दल के साथ होने का दावा किया था. शिंदे ने आज कहा कि हमारे संपर्क में कोई राष्ट्रीय दल नहीं है. एक दिन पहले ही शिंदे ने दावा किया था कि एक शक्तिशाली राष्ट्रीय पार्टी का समर्थन उनके साथ है.
- बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में एक लीगल एक्सपर्ट से कंसल्ट करने गए. वे राज्य के एक बड़े लीगल एक्सपर्ट से मिले. एकनाथ शिंदे होटल से कुछ देर के लिए निकले और फिर वापस होटल ही पहुंच गए थे.
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से यहां उनके आवास पर मुलाकात की. पवार के साथ एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और उपमुख्यमंत्री अजित पवार मातोश्री पहुंचे. ये बैठक लगभग 2 घंटे तक चली. वहीं शिवसेना ने कल दोपहर 1 बजे सेना भवन में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे.
- महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी को विधानसभा सचिवालय ने उस याचिका पर कानूनी राय लेने के लिए बुलाया जिसमें शिवसेना ने 16 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की. सूत्रों से पता चला कि महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल याचिका पर सुनवाई के लिए कल शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस भेज सकते हैं. 27 जून सोमवार को सुनवाई हो सकती है.
- महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) कमिश्नर ने सभी पुलिस स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया. खास तौर पर मुंबई के सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया. सूत्रों की माने तो पुलिस को अलर्ट मिला है कि शिवसैनिक सड़कों पर उतरकर हंगामा कर सकते हैं.
- शिंदे (Eknath Shinde) गुट के साथ विधायकों की संख्या और बढ़ गई. एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना के 55 विधायकों में से 40 मेरे साथ गुवाहाटी में हैं. बाकी कई निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है.
ये भी पढ़ें-
Eknath Shinde U Turn: राष्ट्रीय पार्टी के सपोर्ट वाले बयान से पलट गए शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे, कल कहा कुछ और अब...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement