'...तो एकनाथ शिंदे को सीएम बना देना चाहिए', शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को दिया सियासी कलह खत्म करने का फॉर्मूला
Sharad Pawar Meets Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
Sharad Pawar Meets Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संग्राम के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान शरद पवार ने सलाह दी कि अगर विद्रोह को कम करना है तो एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का निर्णय लेना चाहिए. इसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने भी कहा कि उन्हें शिंदे को समर्थन करने में दिक्कत नहीं है. उद्धव ठाकरे जो भी फैसला लेंगे वह मंजूर है.
महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार है. इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी है. शिंदे शिवसेना के करीब 40 विधायकों के साथ गुवाहाटी में हैं और खुद के गुट को असली शिवसेना बता रहे हैं.
पवार से मुलाकात से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने सरकार पर आए संकट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अगर बागी विधायक उनसे यह कहते हैं कि वह उन्हें (ठाकरे) मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते तो वह अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.
ठाकरे ने कहा, “सूरत और अन्य जगहों से बयान क्यों दे रहे हैं? मेरे सामने आकर मुझसे कह दें कि मैं मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष के पदों को संभालने में सक्षम नहीं हूं. मैं तत्काल इस्तीफा दे दूंगा. मैं अपना इस्तीफा तैयार रखूंगा और आप आकर उसे राजभवन ले जा सकते हैं.''
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर किसी शिव सैनिक को अपना उत्तराधिकारी देखकर उन्हें खुशी होगी. ठाकरे ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के सुझाव पर अपनी अनुभवहीनता के बावजूद मुख्यमंत्री का पद संभाला.